प्रतापगढ़. जिले की रठांजना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है.
थानाधिकारी रतन लाल जटिया ने बताया कि एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत जिला विशेष टीम की सूचना पर थाना पुलिस ने नाकाबंदी की. इसी दौरान कनोरा गांव की ओर जाते हुए दो मोटरसाइकिल सवार नजर आए. रुकवा कर उनसे पूछताछ की गई. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली.
दोनों के पास से पुलिस को 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली. बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में पुलिस ने पुलिसकर्मी के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोप में छोटीसादड़ी से एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 6 मई को बीट कांस्टेबल जोगाराम जांच परिवाद और अन्य राज्य कार्य को लेकर कारुंडा गांव पहुंचे थे. जहां पर आरोपी गोपाल रावत, उसकी पत्नी प्रेमी बाई, उसके पुत्र और अन्य लोगों ने धारदार हथियार और पत्थरों से पुलिसकर्मी पर हमला किया. जिसके कारण सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई है.
पढ़ें: बड़ा फैसला : अब एक से दूसरे जिले में जाने के लिए पास की अनिवार्यता खत्म
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर आरोपी की पत्नी प्रेम बाई, घनश्याम सिंह, लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही धारदार हथियार बरामद कर जेल भेज दिया. घटना में शामिल मुख्य आरोपी गोपाल रावत की तलाश की जा रही है.