प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी). क्षेत्र के एक गांव में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या करने के मामले में बुधवार को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी पीड़ित के घर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों का ढांढस बंधाया. पूर्व मंत्री कृपलानी ने इस बात पर गहरा अफसोस जताया कि मासूम के साथ हुई विभत्स घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद राजस्थान सरकार का कोई प्रतिनिधि या पदाधिकारी पीडि़त परिवार के बीच नहीं पहुंचा. इससे बड़ी कोई शर्म की बात नहीं है.
इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि राज्य की कथित संवेदनशील कांग्रेस सरकार कितनी निकम्मी है. उन्होंने कहा कि यूं तो कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देश में कहीं भी इस तरह की घटना हो जाती है, तो वे राजस्थान को छोड़कर अन्य राज्यो में पहुंच जाते है और घटनाओं को उछालते रहते हैक
कलेक्टर से पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग
गांव में पीड़ित परिवार से बातचीत के बाद कृपलानी ने परिजनों से पूछा कि सरकार की ओर से परिवार को कोई मुआवजा मिला या नहीं मिला. इस पर परिजनों ने बताया कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी ना तो कोई सरकार का प्रतिनिधि पहुंचा और ना ही प्रशासनिक अधिकारी, मुआवजा तो दूर की बात है. इस पर कृपलानी ने प्रतापगढ़ जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल को फोन लगाकर इस घटना की न्यायिक जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने और पीडि़त परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा देने की मांग की.
पढे़ंः कृषि कानून के खिलाफ NSUI का हल्ला बोल
फफक पड़ी मासूम की मां
कृपलानी परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे. इस दौरान मासूम की मां कृपलानी के सामने फफककर रोने लगी. मां ने रोते हुए बताया कि बेरहम दरिंदे ने उसकी बेटी को तो उससे छीन लिया, लेकिन उसकी आत्मा को शांति तभी मिलेगी, जब दरिंदे को फांसी की सजा होगी. इस मौके पर छोटीसादडी के पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष महीवर्धन सिंह चौहान, पूर्व सरपंच वरदीचंद धाकड़, मानपुरा जागीर के दलपत कुमार मीणा, सीकेएसबी डायरेक्टर गोपाल जणवा, जालमसिंह चौहान, निम्बाहेड़ा भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी मौजूद रहे.