जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, इस बार पिछले साल की अपेक्षा 1.38 लाख कम आवेदन आए हैं, लेकिन अभी भी आवेदकों की संख्या 14.29 लाख से ज्यादा है. ऐसे में प्रशासन परीक्षा में किसी तरह की धांधली या अनियमितता की शिकायत ना आए, इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी में जुटा है. खास बात ये है कि इस बार एग्जाम पेपर को प्रिंटिंग प्रेस से सीधे परीक्षा केंद्र भिजवाया जाएगा. वहीं, अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस होगी.
सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे युवा बेरोजगारों के लिए प्रदेश में 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन होगा, जिसके एडमिट कार्ड 19 फरवरी से बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे. इस बार 14 लाख 29 हजार 172 आवेदकों ने आवेदन किया है. इनमें 9 लाख 68 हजार 74 आवेदकों ने लेवल 2 के लिए आवेदन किया है. 3 लाख 46 हजार 444 ने लेवल 1 के लिए आवेदन किया है, जबकि 1 लाख 14 हजार 654 उम्मीदवारों ने लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए आवेदन किया है.
वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि डमी कैंडीडेट्स को रोकने के लिए लिए इस बार कड़े नियम किए गए हैं. रीट परीक्षा के लिए बायोमैट्रिक अनिवार्य होगा. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की फेस रिकग्निशन की जाएगी. इसके साथ ही अंगूठे की निशानी भी ली जाएगी. परीक्षा को लेकर प्रदेश में करीब पांच हजार केन्द्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के नजरिए से प्रति सेंटर दो पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. परीक्षा सेंटर पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
चूंकि रीट 2022 का प्रश्न पत्र शिक्षा संकुल से लीक हुआ था, ऐसे में इस बार प्रश्न पत्र को प्रिंटिंग प्रेस से सीधे परीक्षा केंद्र भिजवाया जाएगा, जहां निर्धारित कमेटी के सामने एनवेलप खोल कर इनके विषय और लेवल का मिलान कराने के बाद संबंधित परीक्षा कक्षों में भेजे जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. वहीं, पूर्व में पेपर लीक या सेन्टर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल रहे कार्मिक, जिनके खिलाफ जांच चल रही या कोई कार्रवाई हुई हो. ऐसे कार्मिकों को परीक्षा से पूरी तरह दूर रखा जाएगा.
आपको बता दें कि रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया जाएगा. परीक्षा दो दिन आयोजित होगी, जिसमें लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षाएं अलग-अलग शिफ्ट में विभाजित होंगी. लेवल 1 एक शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, जबकि लेवल 2 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.