ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बढ़ते तापमान से बाजारों में पसरा सन्नाटा - प्रतापगढ़ की खबर

पूरे राजस्थान में अन दिनों गर्मी चरम सीमा पर है. प्रतापगढ़ में भी तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है.

44 degrees temperature in Pratapgarh, प्रतापगढ़ में तापमान 44 डिग्री
प्रतापगढ़ में गर्मी से लोग बेहाल
author img

By

Published : May 31, 2020, 5:24 PM IST

प्रतापगढ़. शहर सहित जिलेभर में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. ऐसे में पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के बाद बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में कैद हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 दिनों में और भी प्रचंड गर्मी पड़ेगी.

प्रतापगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है. इस गर्मी से पंखे और कूलर पूरी तरह से बेअसर साबित हो रहे हैं. रात का तापमान भी 30 डिग्री के करीब होने से लोगों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ गया है.

पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

लू के थपेड़ों से बचने के लिए हालांकि लोग मुंह और सर पर कपड़ा बांधकर बचाव का प्रयत्न कर रहे हैं. वहीं डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि गर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए लोग दिन में घरों से कम भर ही बाहर निकलें, साथ ही तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें. इस गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है, तो व्यवसाय पर भी इसका काफी असर पड़ा है.

पहले ही लॉकडाउन के कारण बाजारों में ग्राहकी का अभाव था. उस पर प्रचंड गर्मी के कारण व्यवसाई गतिविधियां पूरी तरह से लगभग ठप हो चुकी है. रात और दिन के तापमान में 10 डिग्री का अंतर होता है. ऐसे में दिन के मुकाबले रात का समय ठंडा होता है. लेकिन इन दिनों यह समीकरण भी गड़बड़ा गया है. रात का तापमान 30 डिग्री के आसपास चल रहा है.

पढ़ेंः सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

हालात ऐसे हो गए हैं कि रात को दिन के तापमान में महज 10 से 12 डिग्री का अंतर रह रहा है. ऐसे में रात पूरी तरह से ठंड भी नहीं हो पाती कि दिन निकल आता है. यही कारण है कि लोगों को गर्मी से रात को भी राहत नहीं मिल पा रही है. वहीं, इस चिलचिलाती गर्मी में बिजली भी लोगों को परेशान कर रही हैं. जिले के विभिन्न पावर सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. हालांकि, विभागीय अधिकारी जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा करते हैं.

प्रतापगढ़. शहर सहित जिलेभर में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. ऐसे में पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के बाद बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में कैद हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 दिनों में और भी प्रचंड गर्मी पड़ेगी.

प्रतापगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है. इस गर्मी से पंखे और कूलर पूरी तरह से बेअसर साबित हो रहे हैं. रात का तापमान भी 30 डिग्री के करीब होने से लोगों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ गया है.

पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

लू के थपेड़ों से बचने के लिए हालांकि लोग मुंह और सर पर कपड़ा बांधकर बचाव का प्रयत्न कर रहे हैं. वहीं डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि गर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए लोग दिन में घरों से कम भर ही बाहर निकलें, साथ ही तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें. इस गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है, तो व्यवसाय पर भी इसका काफी असर पड़ा है.

पहले ही लॉकडाउन के कारण बाजारों में ग्राहकी का अभाव था. उस पर प्रचंड गर्मी के कारण व्यवसाई गतिविधियां पूरी तरह से लगभग ठप हो चुकी है. रात और दिन के तापमान में 10 डिग्री का अंतर होता है. ऐसे में दिन के मुकाबले रात का समय ठंडा होता है. लेकिन इन दिनों यह समीकरण भी गड़बड़ा गया है. रात का तापमान 30 डिग्री के आसपास चल रहा है.

पढ़ेंः सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

हालात ऐसे हो गए हैं कि रात को दिन के तापमान में महज 10 से 12 डिग्री का अंतर रह रहा है. ऐसे में रात पूरी तरह से ठंड भी नहीं हो पाती कि दिन निकल आता है. यही कारण है कि लोगों को गर्मी से रात को भी राहत नहीं मिल पा रही है. वहीं, इस चिलचिलाती गर्मी में बिजली भी लोगों को परेशान कर रही हैं. जिले के विभिन्न पावर सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. हालांकि, विभागीय अधिकारी जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.