प्रतापगढ़. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में कार्यरत आईसीयू इंचार्ज की भी कोरोना से उदयपुर के अस्पताल में मौत हो गई है. जिले में अब तक कोविड-19 से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: भीलवाड़ा में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 2618 फर
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 20,727 लोगों की कोरोना जांच अब तक की जा चुकी है. इनमें से 19,952 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं, जिले में 328 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव से नेगेटिव भी हो चुकी है. जिले में अब तक कुल 496 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है.
पढ़ें: अलवर में धारा 144 रहेगी 30 सितंबर तक जारी, 7 से खुलेंगे मंदिर
बुधवार देर रात की रिपोर्ट में प्रतापगढ़ शहर के जारोली गली, सदर बाजार उपला, प्रतापगढ़ सिविल लाइन, प्रतापगढ़ जेल के पास, प्रतापगढ़ मालीखेड़ा और प्रतापगढ़ बगवास में 8 कोरोना संक्रमित सामने आए थे. साथ ही जिले के बरोठा, धमोत्तर, अरनोद उपखंड के चुपना और छोटीसादड़ी उपखंड में 4 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इन नए संक्रमितों में से 5 न्यायालयकर्मी है.
राजस्थान में गुरुवार सुबह सामने आए 705 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में गुरुवार सुबह 705 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 12 घंटों में 7 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85,379 हो गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 1088 मरीज दम तोड़ चुके हैं.