प्रतापगढ़. जिले के तापमान में पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को यहां फिर से मौसम में बदलाव हुआ और अचानक आसमान में काले बादल उमड़ आए और तेज बारिश शुरू हो गई. तेज हवाओं के साथ आई इस बारिश के कारण विभिन्न कस्बों में मकानों की चद्दर तक उड़ गई. लेकिन बारिश से मौसम भी काफी खुशनुमा हो गया और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली.
शहर सहित बरड़िया, रठांजना, कुणी, अवलेश्वर आदि क्षेत्रों में बारिश हुई. वहीं, दिनभर आसामान में बादल छाए रहे और तेज हवा चलने से मौसम में ठंडक घुल गई. शाम को भी तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर भी चला.
पढ़ेंः राजस्थान में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बारिश के साथ चली हवाएं इतनी तेज थी कि कुछ इलाकों में लोगों के घर ही उजड़ गए. कई इलाकों में घरों से टीन शेड और छप्पर उड़ गए. कई जगह तो बड़े-बड़े पेड़ भी धाराशाई हो गए. सड़कों के किनारे लगे पेड़ भी सड़कों पर आ गिरे. जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. इसके अलावा तेज बारिश के चलते आसपास के क्षेत्र में बिजली की लुकाछिपी होने से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ा.