प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखण्ड क्षेत्र के घंटाली थाना पुलिस ने बुधवार को एक अनूठा और खूबसूरत उदहारण पेश किया है. घंटाली थाना पुलिस स्टाफ ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाने में कार्यरत रसोइए की बेटी की शादी में 51 हजार का मायरा भरा.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि कुक उनके परिवार का सदस्य है. उन्हें मायरे भरने से बेहद खुशी मिली है. घंटाली थाने में रसोइए का काम करने वाले नारायणलाल निनामा की बेटी की मंगलवार को शादी थी. इस शादी में घंटाली थाना पुलिस को आमंत्रित किया गया था. थाना अधिकारी सोहन लाल बामनिया और पूरा थाना स्टाफ रसोइए की बेटी की शादी में पंहुचे और पुलिसकर्मियों ने मिलकर मायरा भरने के लिए 51 हजार रुपए जुटा लिए.
पढ़ें. सफाईकर्मी की बेटी की शादी में राजपूत हॉस्टल के छात्रों ने भरा 3.71 लाख का मायरा
रसोइया नारायणलाल निनामा काफी बरसों से घंटाली थाने में पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने का काम करता है. ऐसे में पुलिसकर्मियों का नारायणलाल के साथ काफी लगाव है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि मदन के बच्चों की शादी में जाना उनके लिए काफी सुखद अनुभव है. वह परिवार की भांति पूरे स्टाफ को खाना खिलाता है, ऐसे में स्टाफ का भी कुछ फर्ज बनता है. थाना अधिकारी सोहनलाल बामनीया का कहना है कि स्टाफ में छोटे से बड़े पद तक का व्यक्ति एक परिवार की तरह है. परिवार के घर में कोई उत्सव है तो जिम्मेदारी भी पूरे परिवार की रहती है. इसलिए हमने नारायणलाल की बेटी की शादी में मिलकर 51 हजार का मायरा भरा है.