ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : दो अलग-अलग कार्रवाई में 8 अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार...

प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 8 अंतरराज्यीय बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से एक बोलेरो और इनोवा गाड़ी भी जब्त की है.

प्रतापगढ़ में अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार, Interstate miscreant arrested in Pratapgarh
प्रतापगढ़ में अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 2:14 PM IST

प्रतापगढ़. जिले की हथुनिया थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में नाकाबंदी के दौरान 8 अंतरराज्यीय बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बदमाशों से एक बोलेरो और इनोवा गाड़ी भी जब्त की है.

अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार

हथुनिया थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिले में लोकल स्पेशल एक्ट अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बड़ोदिया फंटे पर नाकाबंदी के दौरान यूपी नंबर की एक बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तलाशी ली, तो चालक आलोक त्रिपाठी जो कि यूपी के बांदा जिले का निवासी है. उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले.

इसी के साथ बोलेरो में सवार उसके अन्य साथियों रामचरण यादव, जय सिंह यादव और मोहन त्रिपाठी के भी कब्जे से भी दो धारदार चाकू और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी बदमाश अंतरराज्यीय तस्कर है और यूपी में इनके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज है.

पढ़ेंः जोधपुरः कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगा एप्प बेस्ड ऑनलाइन क्लासेस

इसी तरह पटनिया फंदे पर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक इनोवा गाड़ी से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन चाकू जब्त किए. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रिजवान खान, अभिषेक सिंह, धनजय सिंह और जितेन्द्र सिंह बताया, जो सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है.

प्रतापगढ़. जिले की हथुनिया थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में नाकाबंदी के दौरान 8 अंतरराज्यीय बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बदमाशों से एक बोलेरो और इनोवा गाड़ी भी जब्त की है.

अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार

हथुनिया थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिले में लोकल स्पेशल एक्ट अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बड़ोदिया फंटे पर नाकाबंदी के दौरान यूपी नंबर की एक बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तलाशी ली, तो चालक आलोक त्रिपाठी जो कि यूपी के बांदा जिले का निवासी है. उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले.

इसी के साथ बोलेरो में सवार उसके अन्य साथियों रामचरण यादव, जय सिंह यादव और मोहन त्रिपाठी के भी कब्जे से भी दो धारदार चाकू और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी बदमाश अंतरराज्यीय तस्कर है और यूपी में इनके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज है.

पढ़ेंः जोधपुरः कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगा एप्प बेस्ड ऑनलाइन क्लासेस

इसी तरह पटनिया फंदे पर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक इनोवा गाड़ी से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन चाकू जब्त किए. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रिजवान खान, अभिषेक सिंह, धनजय सिंह और जितेन्द्र सिंह बताया, जो सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.