प्रतापगढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जब्त किया है.
कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि जिले में इन दिनों एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर अंबेडकर चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी, तभी बाइक पर एक महिला एवं पुरुष आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने इनको रोका और मामला संदिग्ध लगने पर इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 21 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, तस्कर मुंह में छुपा कर ला रहा था सोना
पूछताछ में इन्होंने अपना नाम नई आबादी निवासी राजेश बैरागी और माया बैरागी बताया, जो आपस में पति-पत्नी हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जब्त किया है. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह ब्राउन शुगर कहां से लाए थे और किस को सप्लाई करने जा रहे थे.