ETV Bharat / state

MP की तरह राजस्थान में भी सियासी दाल गलाना चाहती है BJP : रामलाल मीणा - Rajasthan Political Drama

प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान खरीद-फरोख्त के किसी भी मामले में शामिल होने से इंकार किया है. मीणा ने पूरी तरह से गहलोत सरकार का समर्थन करने की बात कही है.

MLA Ramlal Meena, विधायक रामलाल मीणा
प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा से खास बातचीत
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:00 PM IST

प्रतापगढ़. राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक बार फिर राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि बढ़ते कोरोना वायरस देखते हुए राज्य की सीमाओं को सील करने का फैसला किया गया है. राजस्थान की सीमाओं को सील करने का आदेश ऐसे समय आया है, जब राज्य में कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिश का मामला सामने आ रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी राज्य में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश रच रही है.

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा से खास बातचीत

इसी मामले को लेकर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान खरीद-फरोख्त के किसी भी मामले में शामिल नहीं होने और पूरी तरह से गहलोत सरकार का समर्थन करने की बात कही है. विधायक मीणा ने कहा है कि अभी तक ना तो उनके पास किसी का फोन आया है और ना ही कोई सूचना उन्हें मिली है. विधायक रामलाल मीणा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी अपनी सियासी दाल गलाना चाहती है. लेकिन, राजस्थान के MLA उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.

मीणा ने गहलोत सरकार को बेहतर बताते हुए उनके कामों को भी गिनाया है. विधायक रामलाल मीणा पिछली विधानसभा में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी से टिकट लेकर चुनाव में खड़े हुए थे. लेकिन, पूर्व कैबिनेट मंत्री की राजनीतिक पकड़ के चलते चुनाव नहीं जीत पाए थे. ईटीवी भारत ने जब विधायक मीणा से किरोड़ी लाल मीणा के पूर्व में दिए गए बयान के आधार पर बात की तो उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा से एक समाज के नाते और वह हमेशा मीणा समाज के उत्थान की बात करते हैं, इसलिए हम उनके साथ हैं.

उन्होंने अपनी बात में साफ कहा है कि राजनीतिक पार्टी दोनों की अलग-अलग है उनकी अलग विचारधारा है और इनकी अपनी विचारधारा. उन्होंने गहलोत का समर्थन करते हुए कहा कि वह हमेशा गहलोत के साथ हैं और रहेंगे. पिछले दिनों सचिन पायलट की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ही सरकार को घेरने के मामले को उन्होंने सिरे से नकार दिया है.

पढ़ें- बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस...

फिलहाल, राजस्थान की सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. विधायकों को राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए राजस्थान की सीमा को नियंत्रित करने के आदेश जारी किए गए हैं. प्रदेश की सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही हाईवे पर विशेष नाकाबंदी चल रही है. बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस के विधायकों को होटल में रखने से पहले राजस्थान पुलिस ने सीमा नियंत्रण के आदेश दिए थे.

प्रतापगढ़. राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक बार फिर राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि बढ़ते कोरोना वायरस देखते हुए राज्य की सीमाओं को सील करने का फैसला किया गया है. राजस्थान की सीमाओं को सील करने का आदेश ऐसे समय आया है, जब राज्य में कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिश का मामला सामने आ रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी राज्य में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश रच रही है.

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा से खास बातचीत

इसी मामले को लेकर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान खरीद-फरोख्त के किसी भी मामले में शामिल नहीं होने और पूरी तरह से गहलोत सरकार का समर्थन करने की बात कही है. विधायक मीणा ने कहा है कि अभी तक ना तो उनके पास किसी का फोन आया है और ना ही कोई सूचना उन्हें मिली है. विधायक रामलाल मीणा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी अपनी सियासी दाल गलाना चाहती है. लेकिन, राजस्थान के MLA उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.

मीणा ने गहलोत सरकार को बेहतर बताते हुए उनके कामों को भी गिनाया है. विधायक रामलाल मीणा पिछली विधानसभा में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी से टिकट लेकर चुनाव में खड़े हुए थे. लेकिन, पूर्व कैबिनेट मंत्री की राजनीतिक पकड़ के चलते चुनाव नहीं जीत पाए थे. ईटीवी भारत ने जब विधायक मीणा से किरोड़ी लाल मीणा के पूर्व में दिए गए बयान के आधार पर बात की तो उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा से एक समाज के नाते और वह हमेशा मीणा समाज के उत्थान की बात करते हैं, इसलिए हम उनके साथ हैं.

उन्होंने अपनी बात में साफ कहा है कि राजनीतिक पार्टी दोनों की अलग-अलग है उनकी अलग विचारधारा है और इनकी अपनी विचारधारा. उन्होंने गहलोत का समर्थन करते हुए कहा कि वह हमेशा गहलोत के साथ हैं और रहेंगे. पिछले दिनों सचिन पायलट की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ही सरकार को घेरने के मामले को उन्होंने सिरे से नकार दिया है.

पढ़ें- बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस...

फिलहाल, राजस्थान की सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. विधायकों को राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए राजस्थान की सीमा को नियंत्रित करने के आदेश जारी किए गए हैं. प्रदेश की सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही हाईवे पर विशेष नाकाबंदी चल रही है. बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस के विधायकों को होटल में रखने से पहले राजस्थान पुलिस ने सीमा नियंत्रण के आदेश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.