प्रतापगढ़. जिला कारागृह में एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट रहे एक आरोपी की शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. जेल प्रशासन ने बताया कि जिला कारागृह में बंद आरोपी (Prisoner death in pratapgarh jail) अनवर हुसैन पिता फकरु हुसैन की देर शाम तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनवर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
मौत की सूचना पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों के विरोध के बाद अभी तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के जीजा शफी मोहम्मद ने बताया कि शाम को वह जिला कारागृह में अनवर को खाघ सामग्री देने के लिए गया था और वापस लौटने पर उसकी मौत की सूचना मिली. परिजनों ने बताया कि वर्ष 2019 में धमोतर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी असलम को एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा था, जिसमें अनवर उसका सहयोगी होने के चलते 3 साल से जेल में बंद था.
पढ़ें- बिहार: हाजीपुर जेल की लापरवाही, मुर्दे को लगाई हथकड़ी, मचा कोहराम
कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि अनवर हुसैन पिता फकरु निवासी भड़ावद की जेल का कैदी है जो फिल्हाल प्रतापगढ़ जेल में बंद था. कैदी की अचानक मौत होने के बाद उसे चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. उधर परिजनों का आरोप है कि अनवर की मौत की सूचना उन्हें शाम को मिली जब की वो उसे थोड़ी देर पहले ही खाघ सामग्री दे कर आए थे. परिजनों का कहना हैं कि अनवर की मौत कैसे हुई है, हमें समझ नहीं आ रहा. लेकिन जेल प्रशासन की और से अचानक उसके सीने में दर्द होकर उसकी तबीयत खराब होना बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक के पिरजन बिलखते हुए नजर आए. पुलिस प्रशासन की और से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है.