प्रतापगढ़.जिले के 21 ग्राम पंचायत समितियों में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान जारी है.वहीं मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रतापगढ़, लालगढ़, विरावली, फतेहगढ़ नाथदी समेत 21 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. इस बार चुनाव में महिलाओं और युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
सरपंच के चुनाव के लिए 147 प्रत्याशी मैदान में हैं. जहां सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है, वहां ज्यादा प्रत्याशी देखे जा रहे हैं.
पढ़ें: पंचायत चुनाव : अलवर में 12 बजे तक 40 फीसदी मतदान
दूसरे नंबर पर ओबीसी वर्ग में सरपंच पद के लिए ज्यादा प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्व की लड़ाई भी इस चुनाव में नजर आ रही है. जहां विधानसभा चुनाव में भाजपा का दबदबा रहा तो वहीं नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला. वहीं बूथ नंबर 4 के मतदान केंद्र पर 1 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ.
बता दें, कि इससे पहले सभी गांवों में प्रत्याशी देर रात तक गांव में घूम-घूम कर मतदाताओं के घरों पर गए और अपने पक्ष में मतदान करने की विनती करते हुए दिखाई दिए.