धौलपुर : जिले में रविवार देर शाम को बाड़ी सदर थाना इलाके से गुजर रहे एनएच 11बी स्थित सुनीपुर गांव के पास कैलादेवी दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बाड़ी थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले निवासी तीन व्यक्ति व एक बालक बाइक पर सवार होकर कैलादेवी दर्शन करने गए थे. लौटते समय एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. उसके बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचा, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 45 वर्षीय रामनिवास पुत्र विजय बहादुर कुशवाह निवासी हरदोई, 10 वर्षीय अनीश पुत्र राजेश निवासी हरदोई और 18 वर्षीय छोटू पुत्र रामगिलावन को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - रामगढ़ में बोलेरो पलटी, 2 की मौत, 7 घायल, सभी एक ही परिवार के सदस्य
वहीं, घायल 26 वर्षीय हरिराम पुत्र रामदास निवासी हरदोई की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बाड़ी थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि हाइवे और सरमथुरा कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी अज्ञात वाहन चालक की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार किया जा सके.