उदयपुर : उदयपुर में थाईलैंड की महिला को गोली मरने के मामले में रविवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि थाईलैंड की महिला को गोली मारने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच शुरू की. साथ ही पुलिस ने उदयपुर के महाराणा भूपाल और पेसिफिक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके जरिए आरोपियों की शिनाख्त हो सकी और उन्हें दबोचा जा सका.
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सामने आया कि महिला शहर के सूरजपोल थाना इलाके के होटल में पिछले चार-पांच दिनों से ठहरी थी. घटना वाले दिन महिला रात को करीब 1 बजे अपने होटल से कैब कर शहर के चित्रकूट नगर स्थित एक अन्य होटल में गई थी, जहां अपने चार साथियों के साथ बैठकर उसने शराब पार्टी की. वहीं, पार्टी के दौरान राहुल गुर्जर नाम के एक युवक ने महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. ऐसे में महिला और राहुल के बीच झड़प हो गई. इसी बीच राहुल गुर्जर ने गुस्से में अपने देसी कट्टे को निकाला और महिला पर फायर कर दिया.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर घूमने आई थाईलैंड की महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
गोली लगने से विदेशी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसके बाद राहुल और उसके चार साथी एकदम से घबरा गए और आनन-फानन में जख्मी विदेशी महिला को अपनी कार में बैठाकर फेसिफिक मेडिकल कॉलेज ले गए. फिर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी गेट के बाहर जख्मी महिला को छोड़कर चारों फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद उदयपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई और आरोपियों की शिनाख्त के लिए अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लगा.
वहीं, सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने चारों को अहमदाबाद से डिटेल किया. फिलहाल पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि महिला पहले ध्रुव नाम के युवक के संपर्क में आई थी. वहीं, आरोपी राहुल पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त है. उसके खिलाफ सिरोही में कई मामले दर्ज हैं.