प्रतापगढ़. प्रदेश में इन दिनों लॉकडाउन के बीच भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब प्रतापगढ़ में पुलिस ने 15 लाख की कीमत की अवैध शराब जब्त की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया हैं. जिला स्पेशल टीम के DYSP गोपाललाल हिंडोनिया ने मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि बालू सिंह राजपूत निवासी वरमंडल के फार्म हाउस पर भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब है. जिस पर जीएसटी टीम ने थाना प्रतापगढ़ पर सूचना दी की वरमंडल में भारी मात्रा में शराब है. जिसके बाद प्रतापगढ़ थाने से भारी मात्रा में जाप्ता भेजा गया.
इस दौरान थाने से सब इंस्पेक्टर पारस कुमार मय जाप्ते के हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, कांस्टेबल भोलाराम और कांस्टेबल मोहनलाल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस को भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी और देसी शराब की 150 पेटी मिली. जिन्हें पुलिस ने जब्त किया.
पढ़ें- प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में ही Social Distancing का बंटाधार, कुछ नहीं कर रहा प्रशासन
इसके साथ ही पुलिस ने मौके से अभियुक्त बालू सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार किया है और प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 15 लाख की शराब जब्त की गई है. लॉकडाउन के बीच पुलिस की ये एक बड़ी कार्रवाई है. एसपी पूजा अवाना और डीएसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जिले भर में मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं. बता दें कि जब्त की गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपए है. गिरफ्तार आरोपी गण का नाम बालू सिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत निवासी वरमंडल थाना प्रतापगढ़ का है.