चितौड़गढ़. जिले की सदर थाना पुलिस ने बुधवार को नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज से भरा लावारिश बैग उसके मालिक तक पहुंचा दिया. इस बैग में करीब 23 हजार रुपए की नगदी के अलावा विभिन्न वाहनों के दस्तावेज, हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक और चेक बुक भी थी.
आरटीओ एजेंट के रूप में काम करने वाले राजकुमार सेन अपना बैग बुधवार सुबह श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय परिसर में भूल गए थे. बैग लावारिश पड़ा होने की सूचना मिलने पर सदर थाने के एएसआई देवीलाल मौके पर पहुंचे. यह बैग पार्किंग में एक कार पर रखा हुआ था और आसपास कोई भी नहीं था. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछा लेकिन बैग की किसी ने पहचान नहीं की.
पढ़ें- डॉक्टर्स डे पर CM गहलोत ने दी डॉक्टरों को बधाई, 108 चिकित्सा भवनों का किया शिलान्यास
बैग में करीब 23 हजार रुपए नगद के अलावा 100 से अधिक वाहनों की आरसी, लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, चेक बुक, आधार कार्ड और आईडी था. बैग में जेसीबी सहित अन्य भारी वाहनों, चार पहिया और दुपहिया वाहनों के आरसी के अलावा लाइसेंस भी था.
मामले की जानकारी सीआई विक्रम सिंह को मिलने पर उन्होंने एएसआई देवीलाल को जांच के निर्देश दिए. जिसके बाद एएसआई देवीलाल ने अपने स्तर पर सभी दस्तावेज की जांच की और बैग मालिक निम्बाहेड़ा उपखंड के फाचर अहिरान निवासी राजकुमार सेन से संपर्क किया. बैग की जानकारी मिलने पर राजकुमार सेन थाना पहुंचे और अपना बैग लिया. एजेंट ने सदर थाना पुलिस का आभार जताया.