प्रतापगढ़. रविवार को करीब 25 लोग एक टेंपो में बैठकर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से प्रतापगढ़ में प्रवेश कर रहे थे. जिले के राजपुरिया बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पूछताछ में पता चला कि इनमें ज्यादातर मजदूर थे, जो कर्नाटक से राजसमंद और पाली जिले में अपने घर जा रहे थे. इन मजदूरों के साथ टेंपो में भीलवाड़ा में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे दो बच्चें भी बैठे हुए थे.
डिप्टी एसपी गोपाललाल हिंडोनिया ने बताया कि करीब 25 लोग एक टेंपो में बैठकर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से प्रतापगढ़ में प्रवेश कर रहे थे. कर्नाटक से आ रहे मजदूरों के साथ टेम्पों में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे दो बच्चें भी मिले.
पढ़ें: कोटा: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मीटर रीडिंग लेने जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की
भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए पुलिस ने डॉक्टर से दोनों बच्चों की स्क्रींनिग करवाई और उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल में उनकी जांच की जाएगी और स्वास्थ्य विभाग उन्हें होम आइसोलेसन में रहने की भी सलाह दे सकता है.
वहीं, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्नाटक से आए मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उन्हें खाना खिलाया और सेनेटाइजर का छिड़काव कर अपने गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की.