ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले में वसूले गए थे 20 हजार रुपये, गिरफ्तार महिला से 8 हजार बरामद

प्रतापगढ़ में सामने आए हनी ट्रैप के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था, जहां से न्यायालय ने महिला आरोपी महिला को जेल भेज दिया है. वहीं, उसके दो अन्य साथियों को 4 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा है. मामले में पुलिस ने 8 हजार रुपये गिरफ्तार महिला के पास से बरामद कर लिए हैं.

हनी ट्रैप मामला, Pratapgarh News
प्रतापगढ़ में हनी ट्रैप मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 12:49 PM IST

प्रतापगढ़. पिछले दिनों जिले में सामने आए हनी ट्रैप के मामले में पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार महिला और दो युवकों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को डरा धमकाकर 20 हजार रुपये वसूले थे. इनमें में से 8 हजार रुपये गिरफ्तार महिला के पास बरामद किए हैं. साथ ही दोनों युवकों ने 6-6 हजार रुपये लिए थे.

प्रतापगढ़ में हनी ट्रैप मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी

पढ़ें: Exclusive : हेरिटेज में महज 23 और ग्रेटर में 24 फीसदी थाली का ही हो रहा इंदिरा रसोई में इस्तेमाल

पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था, जहां से न्यायालय ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है. वहीं, उसके दो अन्य साथियों को 4 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. जांच अधिकारी रतन लाल जटिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ें: अलवर में धारा 144 रहेगी 30 सितंबर तक जारी, 7 से खुलेंगे मंदिर

गौरतलब है कि शहर में संचालित फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर श्याम सिंह लखावत ने कोतवाली थाने पर मामला दर्ज करवाया था कि प्रतापगढ़ की ही रहने वाली महिला, बसाड़ निवासी रफीक शेख और सलीम नाम के युवकों ने मिलकर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे 20 हजार रुपये ऐंठ लिए थे. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और कागजों पर अपने बचाव में लिखवाया भी है. अब और रुपयों की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस अब इनके अन्य साथियों और कागजों की तलाश में जुटी हुई है.

प्रतापगढ़. पिछले दिनों जिले में सामने आए हनी ट्रैप के मामले में पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार महिला और दो युवकों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को डरा धमकाकर 20 हजार रुपये वसूले थे. इनमें में से 8 हजार रुपये गिरफ्तार महिला के पास बरामद किए हैं. साथ ही दोनों युवकों ने 6-6 हजार रुपये लिए थे.

प्रतापगढ़ में हनी ट्रैप मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी

पढ़ें: Exclusive : हेरिटेज में महज 23 और ग्रेटर में 24 फीसदी थाली का ही हो रहा इंदिरा रसोई में इस्तेमाल

पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था, जहां से न्यायालय ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है. वहीं, उसके दो अन्य साथियों को 4 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. जांच अधिकारी रतन लाल जटिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ें: अलवर में धारा 144 रहेगी 30 सितंबर तक जारी, 7 से खुलेंगे मंदिर

गौरतलब है कि शहर में संचालित फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर श्याम सिंह लखावत ने कोतवाली थाने पर मामला दर्ज करवाया था कि प्रतापगढ़ की ही रहने वाली महिला, बसाड़ निवासी रफीक शेख और सलीम नाम के युवकों ने मिलकर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे 20 हजार रुपये ऐंठ लिए थे. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और कागजों पर अपने बचाव में लिखवाया भी है. अब और रुपयों की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस अब इनके अन्य साथियों और कागजों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.