प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक चिकित्सक को एपीओ किए जाने के बाद राजनीति गरमाने लगी है. इस मामले को लेकर गुरुवार को घाटोल से भाजपा विधायक हरेंद्र निनामा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मिनी सचिवालय पहुंचे और इस आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए कलेक्टर अनुपमा जोरवाल को ज्ञापन सौंपा.
विधायक हरेंद्र निनामा ने आरोप लगाया कि पीपलखूंट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. ललित योगी को एपीओ किया गया है. अधिकारियों की ओर से गलत रिपोर्टिंग कर एक निष्ठावान चिकित्सक को परेशान किया जा रहा है. योगी पिछले 4 सालों से पीपलखूंट स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं और ग्रामीणों की पूरे समर्पित भाव से सेवा कर रहे हैं. वहीं, उपखंड में पहले ही चिकित्सकों की काफी कमी है.
इनका आरोप है कि चिकित्सा अधिकारियों ने द्वेश की वजह से कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एपीओ के आदेश थमा दिए. जो किसी भी सूरत में ठीक नहीं है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिस तरह से योगी अपनी सेवाएं दे रहे थे, वह काफी सराहनीय है. वर्तमान में कार्यरत चिकित्सक पिछले सात दिनों से ड्यूटी से नदारद हैं. ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: कहासुनी के बाद बढ़े विवाद में पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या...खुद फोन कर पुलिस को दी जानकारी
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर यह आदेश निरस्त नहीं किया जाता है, तो विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. डॉक्टर को एपीओ करने के मामले में क्षेत्र के ग्रामीण भी आक्रोशित नजर आए. ग्रामीणों ने फिर से डॉक्टर योगी की अस्पताल में ड्यूटी लगाने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों के बहकावे में आकर इस कार्रवाई को कर रहे हैं. जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र का कुछ हिस्सा बांसवाड़ा जिले के घाटोल विधानसभा क्षेत्र में आता है. इसी के चलते मिनी सचिवालय में घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा के साथ आक्रोशित ग्रामीण ज्ञापन देने पहुंचे.