प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस माहामारी से बचाव को लेकर क्षेत्र के सागबारी गांव के सरपंच प्रकाश निनामा ने 4 ग्राम पंचायतों में 115 वॉलिंटियर लगाकर चारों ग्राम पंचायतों की सीमाओं की सुरक्षा करवाई जा रही हैं. कोरोना से बचाव के लिए आदिवासी समुदाय के गांवों में बाहर से आने वालों की मनाही हैं. पुलिस की जगह गांव के लोग ही गांव की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं.
प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र कुपड़ा सरपंच कांता देवी, सागबारी सरपंच प्रकाश निनामा, टामटिया सरपंच लता निनामा और प्रतापगढ़ सीमावर्ती, बांसवाड़ा के बोरखेड़ा सरपंच लीला देवी के एक परिवार की तीन बहू और एक बेटे ने मिलकर चार ग्राम पंचायतों पर परचम लहराया था. अब देश और दुनिया मे फैली इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से इन गांवों को बचने के लिए एक बार फिर इस परिवार के सागबारी सरपंच प्रकाश निनामा ने एक भामाशाह के रुप में 115 वॉलिंटियर को 14 अप्रैल तक दो-दो हजार रुपये देकर सागबारी, कुपड़ा, टामटिया और बोरखेड़ा ग्राम पंचायतों के सीमा सुरक्षा और बहार से आने वाले लोगों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि, हमारे इन 4 ग्राम पंचायतों में पुलिस प्रशासन की कोई जरूरत नहीं है. हम खुद इन ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था करेंगे. उन्होंने ऐसा करके ना अपने ग्राम पंचायतों का बल्की पूरे आदिवासी समुदाय और पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया.
मदद के लिए आगे आये विधायक रामलाल मीणा, घर-घर जा कर बांटा राशन
प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल मीणा लॉकडाउन के तहत मदद करने के लिए आगे आए हैं. गरीब और असहाय परिवारों को सहयोग और हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने के लिए विधायक मीणा भामाशाहों की मदद से लोगों के घर-घर जाकर गेहूं और पैसे दे रहे हैं. जिले के हर गरीब परिवार को एक महीने का राशन घर-घर जा कर वितरित कर रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रतापगढ़ ग्रामीण, सिटी,अरनोद, दलोट, सुहागपुरा की टीमें बनाई गई हैं, जो सर्वे कर ट्रैक्टर को साथ लेकर घर-घर जाकर गरीबों को राशन वितरित कर रहे हैं. गरीब परिवारों का सर्वे कर विधायक मीणा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.