ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ के इस गांव में बाहर से लोगों का आना बैन, पुलिस की जगह ग्रामीणों ने खुद संभाली कमान

प्रतापगढ़ के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस माहामारी से बचाव को लेकर क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों में 115 वॉलिंटियर लगाकर चारों ग्राम पंचायतों कि सीमाओं की सुरक्षा करवाई जा रही हैं. कोरोना से बचाव के लिए आदिवासी समुदाय के गांवों में बाहर से आने वालों को मनाही है. पुलिस की जगह गांव के लोग ही गांव की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं.

प्रतापगढ़ न्यूज, प्रतापगढ़ में कोरोना का असर, pratapgarh news, effect of corona in pratapgarh
पुलिस की जगह खुद कर रहे हैं गांव की सुरक्षा
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:44 AM IST

प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस माहामारी से बचाव को लेकर क्षेत्र के सागबारी गांव के सरपंच प्रकाश निनामा ने 4 ग्राम पंचायतों में 115 वॉलिंटियर लगाकर चारों ग्राम पंचायतों की सीमाओं की सुरक्षा करवाई जा रही हैं. कोरोना से बचाव के लिए आदिवासी समुदाय के गांवों में बाहर से आने वालों की मनाही हैं. पुलिस की जगह गांव के लोग ही गांव की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं.

प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र कुपड़ा सरपंच कांता देवी, सागबारी सरपंच प्रकाश निनामा, टामटिया सरपंच लता निनामा और प्रतापगढ़ सीमावर्ती, बांसवाड़ा के बोरखेड़ा सरपंच लीला देवी के एक परिवार की तीन बहू और एक बेटे ने मिलकर चार ग्राम पंचायतों पर परचम लहराया था. अब देश और दुनिया मे फैली इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से इन गांवों को बचने के लिए एक बार फिर इस परिवार के सागबारी सरपंच प्रकाश निनामा ने एक भामाशाह के रुप में 115 वॉलिंटियर को 14 अप्रैल तक दो-दो हजार रुपये देकर सागबारी, कुपड़ा, टामटिया और बोरखेड़ा ग्राम पंचायतों के सीमा सुरक्षा और बहार से आने वाले लोगों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए लगाया गया है.

पढ़ें. PM मोदी की VC में गहलोत ने प्रदेश के लिए मांगे 1 लाख करोड़, इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल भी लागू करे केंद्र

उन्होंने बताया कि, हमारे इन 4 ग्राम पंचायतों में पुलिस प्रशासन की कोई जरूरत नहीं है. हम खुद इन ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था करेंगे. उन्होंने ऐसा करके ना अपने ग्राम पंचायतों का बल्की पूरे आदिवासी समुदाय और पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया.

प्रतापगढ़ न्यूज, प्रतापगढ़ में कोरोना का असर, pratapgarh news, effect of corona in pratapgarh
विधायक रामलाल मीणा ने घर-घर जाकर बांटा राशन

मदद के लिए आगे आये विधायक रामलाल मीणा, घर-घर जा कर बांटा राशन

प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल मीणा लॉकडाउन के तहत मदद करने के लिए आगे आए हैं. गरीब और असहाय परिवारों को सहयोग और हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने के लिए विधायक मीणा भामाशाहों की मदद से लोगों के घर-घर जाकर गेहूं और पैसे दे रहे हैं. जिले के हर गरीब परिवार को एक महीने का राशन घर-घर जा कर वितरित कर रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रतापगढ़ ग्रामीण, सिटी,अरनोद, दलोट, सुहागपुरा की टीमें बनाई गई हैं, जो सर्वे कर ट्रैक्टर को साथ लेकर घर-घर जाकर गरीबों को राशन वितरित कर रहे हैं. गरीब परिवारों का सर्वे कर विधायक मीणा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस माहामारी से बचाव को लेकर क्षेत्र के सागबारी गांव के सरपंच प्रकाश निनामा ने 4 ग्राम पंचायतों में 115 वॉलिंटियर लगाकर चारों ग्राम पंचायतों की सीमाओं की सुरक्षा करवाई जा रही हैं. कोरोना से बचाव के लिए आदिवासी समुदाय के गांवों में बाहर से आने वालों की मनाही हैं. पुलिस की जगह गांव के लोग ही गांव की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं.

प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र कुपड़ा सरपंच कांता देवी, सागबारी सरपंच प्रकाश निनामा, टामटिया सरपंच लता निनामा और प्रतापगढ़ सीमावर्ती, बांसवाड़ा के बोरखेड़ा सरपंच लीला देवी के एक परिवार की तीन बहू और एक बेटे ने मिलकर चार ग्राम पंचायतों पर परचम लहराया था. अब देश और दुनिया मे फैली इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से इन गांवों को बचने के लिए एक बार फिर इस परिवार के सागबारी सरपंच प्रकाश निनामा ने एक भामाशाह के रुप में 115 वॉलिंटियर को 14 अप्रैल तक दो-दो हजार रुपये देकर सागबारी, कुपड़ा, टामटिया और बोरखेड़ा ग्राम पंचायतों के सीमा सुरक्षा और बहार से आने वाले लोगों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए लगाया गया है.

पढ़ें. PM मोदी की VC में गहलोत ने प्रदेश के लिए मांगे 1 लाख करोड़, इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल भी लागू करे केंद्र

उन्होंने बताया कि, हमारे इन 4 ग्राम पंचायतों में पुलिस प्रशासन की कोई जरूरत नहीं है. हम खुद इन ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था करेंगे. उन्होंने ऐसा करके ना अपने ग्राम पंचायतों का बल्की पूरे आदिवासी समुदाय और पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया.

प्रतापगढ़ न्यूज, प्रतापगढ़ में कोरोना का असर, pratapgarh news, effect of corona in pratapgarh
विधायक रामलाल मीणा ने घर-घर जाकर बांटा राशन

मदद के लिए आगे आये विधायक रामलाल मीणा, घर-घर जा कर बांटा राशन

प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल मीणा लॉकडाउन के तहत मदद करने के लिए आगे आए हैं. गरीब और असहाय परिवारों को सहयोग और हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने के लिए विधायक मीणा भामाशाहों की मदद से लोगों के घर-घर जाकर गेहूं और पैसे दे रहे हैं. जिले के हर गरीब परिवार को एक महीने का राशन घर-घर जा कर वितरित कर रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रतापगढ़ ग्रामीण, सिटी,अरनोद, दलोट, सुहागपुरा की टीमें बनाई गई हैं, जो सर्वे कर ट्रैक्टर को साथ लेकर घर-घर जाकर गरीबों को राशन वितरित कर रहे हैं. गरीब परिवारों का सर्वे कर विधायक मीणा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.