प्रतापगढ़. जिले के पटेलिया गांव में पैंथर आने की सूचना के बाद ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लेकिन कुछ ही देर बाद जब गांव वालों को पता चला कि पैंथर कुएं में गिर गया है तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू कर पैंथर को सकुशल बाहर निकाला और फिर से जंगल में छोड़ दिया. बता दें कि ग्रामीणों ने वन विभाग को पैंथर कुएं में गिरने की सूचना दी.
जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहां देखा कि लगभग 60 फीट गहरे कुएं में लगभग डेढ़ वर्षीय पैंथर कुए में गिरा हुआ है वनकर्मियों ने ग्रामवासियों के सहयोग से पैंथर को कुएं से बाहर निकाला और रेंज कार्यालय ले आए. वहां उसका उपचार किया गया और खाने के लिए दिया गया. फिर पैंथर को वनक्षेत्र में छोड़ दिया गया.