प्रतापगढ़. नारकोटिक्स विभाग की ओर से शुरू किए गए अफीम तोल केंद्र पर बुधवार को पहले दिन 10 गांव के 226 किसानों की अफीम तोली गई. जिले में इस वर्ष 3489 किसानों को खंड प्रथम के तहत अफीम खेती के लाइसेंस जारी किए गए थे. जिला अफीम अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से धरियावद नाका स्थित निजी रिसोर्ट में बुधवार से आठ दिवसीय अफीम तोल केंद्र शुरू किया गया है.
विभाग की ओर से जिले में खंड प्रथम के तहत 3489 किसानों को अफीम खेती के लाइसेंस जारी किए गए थे, जिनमें से 770 किसानों को सीपीएस पद्धति के तहत लाइसेंस जारी किए गए थे. विभाग की ओर से शुरू किए गए अफीम तोल केंद्र पर बुधवार को पहले दिन 10 गांव के 226 किसानों की अफीम तोली (Opium weighing center begins in Pratapgarh) गई. किसानों को अफीम का भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है. 90 प्रतिशत राशि तत्काल किसानों के खाते में जमा करवाई जा रही है. शेष 10 प्रतिशत राशि का भुगतान अफीम की फैक्ट्री से जांच रिपोर्ट के आधार पर बाद में किया जाएगा.
पढ़ें: Opium Cultivation in Jodhpur : अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 7 हजार से अधिक पौधे जब्त
ग्रामीण इलाकों से अफीम किसान अपनी अफीम को तूलवाने के लिए देर रात ही अफीम तोल केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे. इस मर्तबा विभाग की ओर से अफीम जांच के लिए हैंड परख पद्धति अपनाई जा रही है. अफीम जांच में पूरी तरह पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम यहां पर किए गए हैं. 22 अप्रैल तक चलने वाले अफीम तोल केंद्र पर आने वाले किसानों के लिए व्यवस्थाओं को लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं.