जयपुर: राजधानी जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में आयुर्वेद कुंभ संयोजनम् का आयोजन होगा. इस आयुर्वेद कुंभ का आयोजन विश्व आयुर्वेद परिषद, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा. 15 नवंबर से शुरू होने वाला यह आयुर्वेद कुंभ 17 नवंबर तक चलेगा.
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान(मानद विश्वविद्यालय) जयपुर के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने संयोजनम्-2024 के आयोजन के लिये बन रहे भव्य पांडाल पर भूमि पूजन कर के तैयारियों का शुभारंभ किया. इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक जे पी शर्मा, प्रोफेसर हरिमोहन मीना, प्रोफेसर पी हेमंता, आयोजन सचिव प्रोफेसर सी आर यादव, संयुक्त सचिव डॉ विपिन तंवर, विश्व आयुर्वेद परिषद के कार्यकर्ता एवं संस्थान के शिक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे.
3000 से अधिक लोग लेंगे भाग: विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ किशोरीलाल शर्मा ने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक होने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम मे देशभर से लगभग तीन हजार आयुर्वेद विद्वान, शोधार्थी, शिक्षक, चिकित्सक शामिल होंगे. इस दौरान आयुर्वेद के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और आयुर्वेद के माध्यम से असाध्य रोगों के इलाज पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही आयुर्वेद के क्षेत्र में हो रहे नए शोध इस आयुर्वेद कुंभ में प्रस्तुत किए जाएं.
स्थापना दिवस मनाया: जयपुर के जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 'आयुर्वेद फॉर मेंटल हेल्थ-ब्रीडगिंग ट्रेडिशनल विजडम एंड मॉडर्न साइकेट्री' की थीम पर किया गया. सेमिनार में डॉक्टर शिव गौतम, डॉक्टर सुहास कुमार शेट्टी, प्रोफेसर किशोर राम कृष्ण, डॉक्टर कैलाश थापर सहित देश के जाने-माने मनोचिकित्सक भाग लेने पहुंचे.