प्रतापगढ़. आगामी विधानसभ चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस की ओर से अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत पीपलखूंट पुलिस ने शनिवार रात को नाकाबंदी के दौरान माही पुलिया पर एक कार से देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. इससे पहले आरोपी ने नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश : थाना प्रभारी जीतराम ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की धरपकड़ अभियान के तहत एएसआई गौतमलाल मय जाप्ते के माही पुलिया पर नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक कार आती दिखी. उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया. इस पर कार बैरिकेड्स से टकराते हुए रोड के किनारे बनी लोहे की दीवार से टकराकर बंद हो गई. इसके बाद कार से निकल कर दो लोग भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य भागने में कामयाब हो गया.
21 कार्टन अवैध शराब जब्त : उन्होंने बताया कि कार की तलाशी ली गई, जिसमें देसी-विदेशी शराब के कुल 21 कर्टन पाए गए. पुलिस ने आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. कार चालक की पहचान राजू पुत्र राधेश्याम कलाल निवासी फतेहगढ़ थाना कोटड़ी जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई है, जबकि फरार व्यक्ति शिवराज उर्फ शिवा पुत्र सीताराम निवासी कामाखेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा बताया गया है.