प्रतापगढ़. जिले के अरनोद थाना इलाके में चंदेरा पड़ाव गांव में नाला पार करते एक वृद्ध पानी में बह गया. वृद्ध का शव दूसरे दिन मंगलवार को करीब तीन किलोमीटर दूरी पर एक खजूर के पेड़ में अटका (Old man dead body found in Pratapgarh) मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस ने बताया कि अरनोद उपखंड में गत तीन दिन से लगातार बारिश होने से नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ गई है. ऐसे में चंदेरा पड़ाव गांव का देवराम (65) मीणा गांव से अपने खेत पर जा रहा था. बीच में मिरावता का नाला है. इस नाले में पानी की आवक तेज थी. ऐसे में वह नाले में बह (Old man drowned in drain) गया. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं दूसरे दिन मिरावता के ग्रामीणों को खजूर के पेड़ में शव अटका दिखाई दिया.
पढ़ें: Barmer: पुराने प्लेटफार्म पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर कोटडी चौकी प्रभारी भंवरसिंह, राजवीर सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे. वृद्ध के शव को खजूर में फंसे होने के पर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. वृद्ध की पहचान देवराम मीणा के रूप में हुई. मृतक के पुत्र प्रकाश ने बताया कि पिता उसके घर से कुएं पर बने घर पर आ रहे थे. अचानक नाले में पानी अधिक होने से असंतुलित होकर गिर गए. जिससे पानी में बह गए. पुलिस ने शव का अरनोद अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.