प्रतापगढ़. जिले में 13 साल की उम्र में नाबालिग के एक बच्चे को जन्म देने से न केवल डॉक्टर, बल्कि पुलिस भी हैरान हैं. अस्पताल में बच्ची सकुशल है लेकिन साथ माह के नवजात को बचाया नहीं जा सका. चौंकाने वाली इस घटना के बाद पुलिस ने बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी नाबालिग लड़के को डिटेन किया है. लड़की के परिजनों को उसके गर्भवती होने का तब पता चला जब उसके पेट में दर्द हुआ. दर्द जब असहनीय हो गया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहां पता चला कि वो गर्भवती है. जिसके बाद उसने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया.
अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने मृत बच्चे को पैदा किया है. प्रतापगढ़ एसपी (Minor gives birth to a baby in Pratapgarh) डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. साथ है बच्ची ने जिस नाबालिग का नाम लिया था, उसको भी डिटेन किया गया है. आरोपी का सात माह के मृत नवजात के साथ डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
पढ़ें-राजस्थान में नाबालिग रेप पीड़िता बनी मां, DNA जांच से पकड़ा गया दुष्कर्मी
पेट दर्द होने पर गर्भ का पता चला: कुछ दिनों पहले बच्ची ने अपने परिवार को बताया था कि उसके पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा है. परिवार के लोग बच्ची को नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसके पेट की जांच की. जांच में जब गर्भ का खुलासा हुआ तो डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए. उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. परिजनों को डॉक्टरों ने बताया कि आपकी बेटी लगभग सात माह की गर्भवती है.
लड़की के पेट का दर्द जब असहनीय हो गया, तब डॉक्टर ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. कुछ समय के बाद ही नाबालिग लड़की ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. पुलिस ने मासूम के बयान पर मामला दर्ज कर नाबालिग लड़के को डिटेन किया है. पिछले एक हफ्ते में पुलिस के सामने ये दूसरा ऐसा मामला है. पिछले दिनों भी एक नाबालिग मासूम के गर्भवती होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने उस मामले में करीब दस से भी अधिक लोगों के डीएनए टेस्ट करवाए थे.