प्रतापगढ़. वार्ड 24 की पार्षद कौशल्या देवी प्रतापगढ़ नगर परिषद की (Kaushalya Devi became the new chairman) नई सभापति होंगी. राज्य सरकार ने बुधवार को शाम को आदेश जारी किया. उन्होंने शाम को ही कार्यभार भी ग्रहण कर लिया. इसके बाद उनके समर्थकों ने गांधी चौराहे पहुंचकर जश्न मनाया. निर्वाचित सभापति रामकन्या गुर्जर को निलंबित करने के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है. कौशल्या वार्ड नंबर 24 की पार्षद हैं. वे दूसरी बार पार्षद बनी हैं. स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका अधिनियम 2009 के धारा 50 के तहत आदेश जारी किए है. इन्हें अग्रिम आदेश तक सभापति का दायित्व दिया गया है.
आदेश के अनुसार कौशल्या देवी को फिलहाल 60 दिन के लिए सभापति बनाया गया है. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग गांधी चौराहे पहुंचे और सभापति और उनके पुत्र का स्वागत किया. नवनियुक्त सभापति कौशल्या देवी ने अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि शहर की सफाई पर फोकस होगा. उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी की शिकायतें ज्यादा हैं, इसलिए सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपने काम को लेकर नगर परिषद के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सारे काम निष्पक्ष व त्वरित होंगे.
आयुक्त के बाद अब सभापति भी कार्यवाहकः नगर परिषद में स्थितियां सुधरने की बजाए बिगड़ ही रही है. परिषद में अभी तक आयुक्त का कार्यभार परिषद के कर्मचारियों के पास ही था. यहां अभी तक स्थायी आयुक्त नहीं लगाया गया. अब राज्य सरकार ने सभापति भी कार्यवाहक ही लगाया है.