प्रतापगढ़. जिले में सोमवार को पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए पहले चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है. पहले चरण में प्रतापगढ़ पंचायत समिति के 19 और धरियावद पंचायत समिति के 17 सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. इसके साथ ही जिला परिषद के 8 सदस्यों के लिए भी पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 7:30 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगी.
पढ़ें: दौसाः निकाय चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, पार्टियां कर रहीं अपने कामों का बखान
ग्रामीण इलाकों में सर्द मौसम के कारण मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सुबह के समय तापमान में कमी के कारण मतदाता घरों में रुके रहे. धरियावद पंचायत समिति में 129000 और प्रतापगढ़ में 88000 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. सर्दी का प्रकोप बढ़ने के कारण मतदान पर भी इसका असर देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर कर्मचारी मतदाताओं का इंतजार कर रहे हैं. जैसे-जैसे समय बढ़ेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी, वैसे-वैसे मतदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
पढ़ें: पंचायती राज चुनाव 2020: डूंगरपुर में ठंड के बीच पहले चरण का मतदान शुरू, मास्क अनिवार्य
पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए प्रतापगढ़ में हो रहे पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाता काफी मुखर हैं. मतदाताओं का साफ तौर पर कहना है कि जो उनकी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करेगा, उसी के पक्ष में वह अपना मतदान करने के लिए आए हैं. मतदाताओं के मुताबिक वो गांव की समस्याओं का निराकरण करने वाले ईमानदार जनप्रतिनिधि को ही वोट देंगे. अमलावद के ग्रामीण अनिल कुमार का कहना है कि गांव में सड़क, पेयजल और नालियों की काफी समस्या है, जो इन समस्याओं का समाधान करेगा उसी के पक्ष में मतदान करने का मानस है. महिलाओं ने भी पेयजल की समस्याओं को यहां पर जाहिर किया और उम्मीद जताई कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का निराकरण करेगा.