प्रतापगढ़. जिले में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में एक होमगार्ड सहित कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. जिला अस्पताल में जेल का एक बंदी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार था और उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.
सीएमएचओ डॉ. वीके जैन ने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर 146 हो चुके हैं. इनमें से 131 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 6,782 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 4,990 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जबकि 1,649 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
जानकारी के अनुसार जिले में अबतक कोरोना जांच के लिए 95,266 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इनमें से 74 लोग अभी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. जबकि 38 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन में हैं.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ में भूमाफिया को गिरफ्तार कर पत्रकार को पुलिस ने छुड़वाया
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1000 नए सैंपल लिए गए हैं. शहर में पॉजिटिव मिले मानपुरा के एक होमगार्ड, एरियापति निवासी बस स्टैंड पर नमकीन की दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति और जेल के एक कैदी में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब चिकित्सा विभाग इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना जांच का ग्राफ भी बढ़ा दिया गया है.
पढ़ेंः मजदूरों और किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई: अर्जुन लाल मीणा
जिले में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए जिले में स्क्रीनिंग और जांच बढ़ा दी गई है. जिले के मूंगाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोवीड-19 की जांच हेतु कोराना जांच टीम द्वारा 63 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें डॉ. अविनाश जाकड, डॉ. जीवराज मीणा, लैब टेक्नीशियन कमला शंकर, सुरज मल मीणा, मेलनर्स अशोक चोधरी, ओमप्रकाश, मोहनपाल सिंह जांच टीम में मौजूद रहे.