ETV Bharat / state

जैन आचार्य सुनील सागर का हुआ मंगल प्रवेश, श्रद्धालुओं ने किया पाद प्रक्षालन - acharya sunil sagar reached ambedkar crossroad

दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागर शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां जैन समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान शहर में प्रवेश के लिए तोरण द्वार भी बनाए गए थे. स्वागत के दौरान समाज के लोगों ने उनका पाद प्रक्षालन भी किया.

acharya sunil sagar reached ambedkar crossroad, प्रतापगढ़ में आचार्य के दर्शन को उमड़े लोग
दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागर का प्रतापगढ़ आगमन
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 5:41 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागर का शुक्रवार को मंगल प्रवेश हुआ. आचार्य ससंघ शांतिनाथ अतिशय क्षेत्र से विहार कर अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे जहां पर जैन समाज की ओर से उनकी अगवानी की गई. आचार्य के स्वागत में शहर को तोरण द्वार से सजाया गया.

पढ़ें: केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़

अंकलीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाचार्य सुनील सागर शांतिनाथ जी से सुबह 7 बजे ससंघ विहार कर अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे. यहां जैन समाज की ओर से उनकी भव्य अगवानी की गई और पाद प्रक्षालन किया गया. आचार्य के नगर आगमन पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. जयकारों और बैंड-बाजों के साथ आचार्य श्री ससंघ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जूना मंदिर पहुंचे. मार्ग में जगह-जगह जैन समाज सहित विभिन्न समाजों के लोगों ने आचार्य संघ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों को स्वागत द्वारों से सजाया गया था.

जूना मंदिर में शुक्रवार को आचार्य सुनील सागर की निश्रा में तपस्वी सम्राट सन्मति सागर गुरुदेव के 83वें अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. तपस्वी सम्राट की प्रतिमा का गुरु मंदिर में शांतिधारा एवं पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. आचार्य के जूना मंदिर में प्रवचन होंगे. दोपहर में सन्मति विधान और आचार्य पदारोहण दिवस के मौके पर गुरु पूजन एवं आचार्य महिमा पर चर्चा होगी. शाम को मंदिर में भव्य आरती होगी.

प्रतापगढ़. जिले में दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागर का शुक्रवार को मंगल प्रवेश हुआ. आचार्य ससंघ शांतिनाथ अतिशय क्षेत्र से विहार कर अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे जहां पर जैन समाज की ओर से उनकी अगवानी की गई. आचार्य के स्वागत में शहर को तोरण द्वार से सजाया गया.

पढ़ें: केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़

अंकलीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाचार्य सुनील सागर शांतिनाथ जी से सुबह 7 बजे ससंघ विहार कर अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे. यहां जैन समाज की ओर से उनकी भव्य अगवानी की गई और पाद प्रक्षालन किया गया. आचार्य के नगर आगमन पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. जयकारों और बैंड-बाजों के साथ आचार्य श्री ससंघ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जूना मंदिर पहुंचे. मार्ग में जगह-जगह जैन समाज सहित विभिन्न समाजों के लोगों ने आचार्य संघ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों को स्वागत द्वारों से सजाया गया था.

जूना मंदिर में शुक्रवार को आचार्य सुनील सागर की निश्रा में तपस्वी सम्राट सन्मति सागर गुरुदेव के 83वें अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. तपस्वी सम्राट की प्रतिमा का गुरु मंदिर में शांतिधारा एवं पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. आचार्य के जूना मंदिर में प्रवचन होंगे. दोपहर में सन्मति विधान और आचार्य पदारोहण दिवस के मौके पर गुरु पूजन एवं आचार्य महिमा पर चर्चा होगी. शाम को मंदिर में भव्य आरती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.