प्रतापगढ़. जिले में दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागर का शुक्रवार को मंगल प्रवेश हुआ. आचार्य ससंघ शांतिनाथ अतिशय क्षेत्र से विहार कर अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे जहां पर जैन समाज की ओर से उनकी अगवानी की गई. आचार्य के स्वागत में शहर को तोरण द्वार से सजाया गया.
पढ़ें: केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़
अंकलीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाचार्य सुनील सागर शांतिनाथ जी से सुबह 7 बजे ससंघ विहार कर अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे. यहां जैन समाज की ओर से उनकी भव्य अगवानी की गई और पाद प्रक्षालन किया गया. आचार्य के नगर आगमन पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. जयकारों और बैंड-बाजों के साथ आचार्य श्री ससंघ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जूना मंदिर पहुंचे. मार्ग में जगह-जगह जैन समाज सहित विभिन्न समाजों के लोगों ने आचार्य संघ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों को स्वागत द्वारों से सजाया गया था.
जूना मंदिर में शुक्रवार को आचार्य सुनील सागर की निश्रा में तपस्वी सम्राट सन्मति सागर गुरुदेव के 83वें अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. तपस्वी सम्राट की प्रतिमा का गुरु मंदिर में शांतिधारा एवं पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. आचार्य के जूना मंदिर में प्रवचन होंगे. दोपहर में सन्मति विधान और आचार्य पदारोहण दिवस के मौके पर गुरु पूजन एवं आचार्य महिमा पर चर्चा होगी. शाम को मंदिर में भव्य आरती होगी.