ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में FSL टीम पहुंची प्रतापगढ़, घटना स्थल का लिया जायजा

प्रतापगढ़ में 3 दिन पहले हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में जांच के लिए एफएसएल टीम बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ पहुंची और मौके का जायजा लिया. एफएसएल टीम के साथ डीएसपी ऋषिकेश मीणा और शहर कोतवाल मदनलाल खटीक भी मौके पर मौजूद रहे.

विवाहिता की संदिग्ध मौत, Pratapgarh News
विवाहिता की मौत मामले में एफएसएल टीम पहुंची प्रतापगढ़
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:17 AM IST

प्रतापगढ़. शहर के तिलक नगर में 3 दिन पहले हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एफएसएल टीम बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ पहुंची और मौके का जायजा लिया. इस दौरान एफएसएल टीम ने जांच करते हुए मौके की फोटोग्राफ लिए. साथ ही मौका मुआयना कर कुछ नमूने भी लिए.

विवाहिता की मौत मामले में एफएसएल टीम पहुंची प्रतापगढ़

पढ़ें: फर्जी RAS अफसर बनकर बांसवाड़ा के डॉक्टर से 9.37 लाख रुपए की धोखाधड़ी

एफएसएल टीम के साथ डीएसपी ऋषिकेश मीणा और शहर कोतवाल मदनलाल खटीक भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें की महिला की मौत के मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गुड़बेली निवासी भंवरलाल बलाई की बेटी पपीता का विवाह प्रतापगढ़ के तिलक नगर निवासी लक्ष्मी नारायण के बेटे मनीष बलाई के साथ डेढ़ साल पहले हुआ था. तीन दिन पहले पपीता का संदिग्ध हालत में घर में लटका हुआ शव मिला था. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामला दर्ज कर शव परिजनों को भी सौंप दिया था, लेकिन दो दिन बाद इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में महिला के परिजनों ने मध्यप्रदेश से प्रतापगढ़ पहुंच कर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: डूंगरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मारपीट कर 5 हजार रुपए छीने

महिला के परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगते हुए ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मृतका के पति मनीष से भी पूछताछ कर रही है. डीएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. जांच के लिए एफएसएल टीम ने भी जायजा लिया है.

प्रतापगढ़. शहर के तिलक नगर में 3 दिन पहले हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एफएसएल टीम बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ पहुंची और मौके का जायजा लिया. इस दौरान एफएसएल टीम ने जांच करते हुए मौके की फोटोग्राफ लिए. साथ ही मौका मुआयना कर कुछ नमूने भी लिए.

विवाहिता की मौत मामले में एफएसएल टीम पहुंची प्रतापगढ़

पढ़ें: फर्जी RAS अफसर बनकर बांसवाड़ा के डॉक्टर से 9.37 लाख रुपए की धोखाधड़ी

एफएसएल टीम के साथ डीएसपी ऋषिकेश मीणा और शहर कोतवाल मदनलाल खटीक भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें की महिला की मौत के मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गुड़बेली निवासी भंवरलाल बलाई की बेटी पपीता का विवाह प्रतापगढ़ के तिलक नगर निवासी लक्ष्मी नारायण के बेटे मनीष बलाई के साथ डेढ़ साल पहले हुआ था. तीन दिन पहले पपीता का संदिग्ध हालत में घर में लटका हुआ शव मिला था. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामला दर्ज कर शव परिजनों को भी सौंप दिया था, लेकिन दो दिन बाद इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में महिला के परिजनों ने मध्यप्रदेश से प्रतापगढ़ पहुंच कर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: डूंगरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मारपीट कर 5 हजार रुपए छीने

महिला के परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगते हुए ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मृतका के पति मनीष से भी पूछताछ कर रही है. डीएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. जांच के लिए एफएसएल टीम ने भी जायजा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.