ETV Bharat / state

पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा बने कैबिनेट मंत्री, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के हैं करीबी

प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है. वे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के करीबी बताए जाते हैं.

First time MLA Hemant Meena
प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 6:18 PM IST

प्रतापगढ़. पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. जयपुर में जैसे ही मीणा ने मंत्री पद की शपथ ली, प्रतापगढ़ के सूरजपाल चौराहे पर भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कर करवाया. माना जाता है कि मीणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के करीबी हैं. उनके पिता नंदलाल मीणा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं.

गौरतलब है कि विधायक मीणा पूर्व जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हैं. हाल ही में विधानसभा चुनाव में हेमंत ने कांग्रेस के रामलाल को 25 हजार मतों से शिकस्त दी थी. हेमंत मीणा को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना प्रतापगढ़ जिले के लिए काफी खुशी का विषय है. बांसवाड़ा संभाग की 11 सीटों में से भाजपा को 3 सीटों पर ही विजय प्राप्त हुई थी. ऐसे में जनजाति वर्ग के वोटों को साधने के लिए और भारत आदिवासी पार्टी के प्रभाव को रोकने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार में युवा चेहरे को मौका दिया गया है.

पढ़ें: मालपुरा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले कन्हैया लाल चौधरी भजनलाल मंत्रिमंडल में शामिल

हेमंत मीणा जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के करीबी हैं, तो वहीं उनके पिता नंदलाल मीणा की वसुंधरा राजे से करीबियां रही हैं. मीणा के मंत्री पद की शपथ लेते ही उनके अंबामाता स्थित आवास पर भी जश्न का माहौल है. यहां पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूर्व जनजाति विकास विभाग मंत्री नंदलाल मीणा को बधाइयां दे रहे हैं. हेमंत मीणा के मंत्री बनने के बाद पूर्व विधायक व मंत्री रहे नंदलाल मीणा ने कहा कि भाजपा ने जिनको भी मंत्रिमंडल में लिया है, उनसे अपेक्षा है कि वह जनता की सेवा करेंगे.

प्रतापगढ़. पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. जयपुर में जैसे ही मीणा ने मंत्री पद की शपथ ली, प्रतापगढ़ के सूरजपाल चौराहे पर भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कर करवाया. माना जाता है कि मीणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के करीबी हैं. उनके पिता नंदलाल मीणा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं.

गौरतलब है कि विधायक मीणा पूर्व जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हैं. हाल ही में विधानसभा चुनाव में हेमंत ने कांग्रेस के रामलाल को 25 हजार मतों से शिकस्त दी थी. हेमंत मीणा को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना प्रतापगढ़ जिले के लिए काफी खुशी का विषय है. बांसवाड़ा संभाग की 11 सीटों में से भाजपा को 3 सीटों पर ही विजय प्राप्त हुई थी. ऐसे में जनजाति वर्ग के वोटों को साधने के लिए और भारत आदिवासी पार्टी के प्रभाव को रोकने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार में युवा चेहरे को मौका दिया गया है.

पढ़ें: मालपुरा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले कन्हैया लाल चौधरी भजनलाल मंत्रिमंडल में शामिल

हेमंत मीणा जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के करीबी हैं, तो वहीं उनके पिता नंदलाल मीणा की वसुंधरा राजे से करीबियां रही हैं. मीणा के मंत्री पद की शपथ लेते ही उनके अंबामाता स्थित आवास पर भी जश्न का माहौल है. यहां पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूर्व जनजाति विकास विभाग मंत्री नंदलाल मीणा को बधाइयां दे रहे हैं. हेमंत मीणा के मंत्री बनने के बाद पूर्व विधायक व मंत्री रहे नंदलाल मीणा ने कहा कि भाजपा ने जिनको भी मंत्रिमंडल में लिया है, उनसे अपेक्षा है कि वह जनता की सेवा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.