ETV Bharat / state

ह्यूमन सैनिटाइजर टनल में होकर गुजरेंगे किसान, कोरोना से बचाव के प्रयास

प्रतापगढ़ में आगे आने वाले दिनों में कृषि उपज मंडी में किसानों की जिसों की नीलामी शुरू होनी है. जिसकी तैयारियों के तहत यहां पर ह्यूमन सैनिटाइजर टनल लगाई गई है. यह टनल 7 फीट लंबी, 7 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी है.

ह्यूमन सेनीटाइजर टनल, human sanitizer tunnel
ह्यूमन सैनिटाइजर टनल
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 1:35 PM IST

प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में आने वाले व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों को कोराना संक्रमण से बचाने के लिए ह्यूमन सैनिटाइजर टनल का निर्माण किया गया है. गुरुवार को इस टनल का ट्रायल किया गया. इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र चंडालिया भी मौजूद रहे.

कृषि उपज मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर आगामी दिनों में कृषि उपज मंडी में किसानों की जिंसों की नीलामी शुरू की जानी है. इसकी पूर्व तैयारियों के तहत यहां पर ह्यूमन सैनिटाइजर टनल लगाई गई है.

ह्यूमन सैनिटाइजर टनल में होकर गुजरेंगे किसान

गुर्जर ने बताया कि 7 फीट लंबी, 7 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी इस टनल में कृषि उपज मंडी में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को 20 सेकंड तक रहना होगा. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के मुताबिक सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल से 20 सेकंड तक व्यक्ति को सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें: SPECIAL: Corona के खिलाफ कैसे जंग जीत पाएगा राजस्थान? 42,000 लोगों पर सिर्फ 1 वेंटिलेटर..

इस दौरान कृषि उपज मंडी में वाहन के रूप में ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रवेश की अनुमति होगी. जिसमें एक चालक और एक किसान सम्मिलित होंगे. जिनको प्रवेश से पहले इस टनल से होकर गुजरना होगा. ट्रॉली को अलग से सैनिटाइज किया जाएगा. गुर्जर के मुताबिक जुगाड़ से तैयार की गई इस टनल से कोराना संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा और कृषि उपज मंडी में व्यवसाय सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा. गुरुवार को इस टनल का ट्रायल किया गया. इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र चंडालिया भी मौजूद रहे.

प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में आने वाले व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों को कोराना संक्रमण से बचाने के लिए ह्यूमन सैनिटाइजर टनल का निर्माण किया गया है. गुरुवार को इस टनल का ट्रायल किया गया. इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र चंडालिया भी मौजूद रहे.

कृषि उपज मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर आगामी दिनों में कृषि उपज मंडी में किसानों की जिंसों की नीलामी शुरू की जानी है. इसकी पूर्व तैयारियों के तहत यहां पर ह्यूमन सैनिटाइजर टनल लगाई गई है.

ह्यूमन सैनिटाइजर टनल में होकर गुजरेंगे किसान

गुर्जर ने बताया कि 7 फीट लंबी, 7 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी इस टनल में कृषि उपज मंडी में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को 20 सेकंड तक रहना होगा. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के मुताबिक सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल से 20 सेकंड तक व्यक्ति को सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें: SPECIAL: Corona के खिलाफ कैसे जंग जीत पाएगा राजस्थान? 42,000 लोगों पर सिर्फ 1 वेंटिलेटर..

इस दौरान कृषि उपज मंडी में वाहन के रूप में ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रवेश की अनुमति होगी. जिसमें एक चालक और एक किसान सम्मिलित होंगे. जिनको प्रवेश से पहले इस टनल से होकर गुजरना होगा. ट्रॉली को अलग से सैनिटाइज किया जाएगा. गुर्जर के मुताबिक जुगाड़ से तैयार की गई इस टनल से कोराना संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा और कृषि उपज मंडी में व्यवसाय सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा. गुरुवार को इस टनल का ट्रायल किया गया. इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र चंडालिया भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.