प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में आने वाले व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों को कोराना संक्रमण से बचाने के लिए ह्यूमन सैनिटाइजर टनल का निर्माण किया गया है. गुरुवार को इस टनल का ट्रायल किया गया. इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र चंडालिया भी मौजूद रहे.
कृषि उपज मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर आगामी दिनों में कृषि उपज मंडी में किसानों की जिंसों की नीलामी शुरू की जानी है. इसकी पूर्व तैयारियों के तहत यहां पर ह्यूमन सैनिटाइजर टनल लगाई गई है.
गुर्जर ने बताया कि 7 फीट लंबी, 7 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी इस टनल में कृषि उपज मंडी में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को 20 सेकंड तक रहना होगा. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के मुताबिक सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल से 20 सेकंड तक व्यक्ति को सैनिटाइज किया जाएगा.
पढ़ें: SPECIAL: Corona के खिलाफ कैसे जंग जीत पाएगा राजस्थान? 42,000 लोगों पर सिर्फ 1 वेंटिलेटर..
इस दौरान कृषि उपज मंडी में वाहन के रूप में ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रवेश की अनुमति होगी. जिसमें एक चालक और एक किसान सम्मिलित होंगे. जिनको प्रवेश से पहले इस टनल से होकर गुजरना होगा. ट्रॉली को अलग से सैनिटाइज किया जाएगा. गुर्जर के मुताबिक जुगाड़ से तैयार की गई इस टनल से कोराना संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा और कृषि उपज मंडी में व्यवसाय सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा. गुरुवार को इस टनल का ट्रायल किया गया. इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र चंडालिया भी मौजूद रहे.