प्रतापगढ़. तौकते तूफान के चलते जिले में भारी बारिश तो नहीं हुई, लेकिन तेज आंधी से कई स्थानों पर बिजली के पोल धराशायी हो गए तो कई स्थानों पर फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई. ऐसे में कई गांव के लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी. बुधवार सुबह से ही बिजली निगम के कर्मचारी फॉल्ट ढूंढने और जले हुए इंसुलेटरों की मरम्मत के कार्य में जुटे रहे. तूफान एवं बारिश के चलते फाल्ट की सूचना प्राप्त होते ही बिजली निगम की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर एक संदिग्ध भारतीय गिरफ्तार, पाक जाने की फिराक में था आरोपी
निगम के अधीक्षण अभियन्ता इन्द्रराज मीणा ने बताया कि वृत में 33 केवी के 5 पोल धरियावद उपखंड में, 11 केवी के 91 पोल, एलटी लाइन के 38 पोल तथा 8 डीपी सेट क्षतिग्रस्त हुए हैं. करीब 19.54 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. करीब 29 गांवों की सप्लाई बाधित हुई है, जिसमें से अधिकांश को रिस्टोर कर लिया गया है.