प्रतापगढ़. जिले में पिछले 12 घंटों से लगातार चल रहे तेज बारिश के दौर से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. सुरक्षा के इंतजामों के साथ पुलिस ने भी जगह-जगह बैरिकेड्स और जाब्ता तैनात कर रहा है.
शहर की बांसवाड़ा रोड पर स्थित छोटी पुलिया पर शनिवार रात से लगातार बारिश के कारण तेज बहाव से पानी गुजर रहा है. ऐसे में शहर पुलिस की ओर से पुलिया के दोनों ओर बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद किया गया है. वहीं, त्योहार का समय होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी शहर में किए गए हैं.
पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के कारण जिले के सबसे गहरे और बड़े बांध जाखम का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. जिला मुख्यालय से लगते हुए भंवर से अहमदाबाद में भी पानी की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुए बांध के दो गेट खोले गए हैं.
पढ़ें- प्रतापगढ़: डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत
ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ने वाले कई छोटे नाले और नदियों के उफान पर होने के कारण रास्ते भी बाधित हुए हैं. कई जगह पुलियों के टूटने और खेतों में बारिश का अधिक पानी होने से फसलें चौपट होने की खबरें भी सामने आ रही है.