दौसा: मेहंदीपुर बालाजी नेशनल हाइवे 21 पर स्थित बालाजी मोड़ तिराहे पर बीते दिनों हुए भीषण हादसे के बाद भी प्रशासन और एनएचएआई की ओर से वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा को लेकर की ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं. इसके चलते इस मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. शुक्रवार को भी एक रॉन्ग साइड आ रहे वाहन ने बालाजी मोड़ से जयपुर की ओर जा रही एक कार को टक्कर मार दी. जिससे दो विदेशी पर्यटकों की जान आफत में आ गई. वहीं हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, कार में बैठे विदेशी पर्यटक बाल-बाल बच गए.
बता दें कि बीते दिनों बालाजी मोड़ तिराहे पर ही एक अनियंत्रित ट्रेलर महुआ रोड़ पर रोड़ किनारे खड़ी एक कार पर पलट गया. जिससे कार में पीछे की सीट पर बैठे तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई की घोर लापरवाही आमने आई थी. लेकिन हादसे से सबक लेने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे बालाजी मोड़ तिराहे एक बार फिर कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
पढ़ें: करौली में कार और बस के बीच भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल - KARAULI ACCIDENT
रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर: कार के ड्राइवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि जापान के दो पर्यटकों को आगरा घुमाकर जयपुर छोड़ना था. ऐसे में जयपुर जा रहा था. तभी महुवा रोड से रॉन्ग साइड से आ रही एक गाड़ी कट से अचानक रोड की तरफ घूम गई. जिससे विदेशी पर्यटकों की कार रॉन्ग साइड आ रही गाड़ी से जा भिड़ी. वहीं हादसे के बाद रॉन्ग साइड आ रहे वाहन का चालक अपने वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया.
पढ़ें: दौसा हादसा: राजीनामा के लिए बुलाया, हाईवे पर मिली मौत, ASI पर लगाए ये आरोप - DAUSA HIGHWAY ACCIDENT
बालाजी मोड़ पर जल्द होंगे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त: वहीं हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर एनएचएआई के अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बालाजी मोड़ पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर एनएचएआई गंभीर है. इस तिराहे पर जल्द ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से बालाजी मोड़ तिराहे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए प्रपोजल भेजा गया है. उम्मीद है जल्द ही बालाजी मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण एनएचएआई द्वारा शुरू कर दिया जाएगा.