प्रतापगढ़. ग्राम पंचायत अचलपुर के नया खेड़ी गांव के एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अचलपुर के नया खेड़ी गांव के राखिया मीणा की भंवर सेमला बांध में डूबने से मौत हो गई.
युवक के भाई नारायण लाल, अचलपुर सरपंच शंकर लाल मीणा ने बताया कि राखिया मीणा कल शाम को घर से बिना बताए निकल गया था. जो देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. सुबह ढूंढ़ने पर युवक के कपड़े व जूते भंवर सेमला बांध के किनारे पड़े मिले.
जिसकी सूचना प्रतापगढ़ थाने में दी गई. बाद में प्रतापगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से बांध में डूबे युवक के शव को बाहर निकलवाया गया. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई.