प्रतापगढ़. पंचायती राज चुनाव पूरे होने के बाद रविवार को प्रधान और जिला प्रमुख के पद के विजेताओं का विजय जुलूस विधायक रामलाल मीणा और प्रभारी मंत्री अर्जुनलाल बामणिया की मौजूदगी में निकाला गया. इस जुलूस में हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहे. जुलूस में कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुंह पर ना तो मास्क था, ना ही सोशल डिस्टेसिंग नजर आई. एक ओर प्रदेश की सरकार कोरोना के बचाव को लेकर सख्त से सख्त कदम उठा रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के ही मंत्री और विधायक ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. हजारों की तादाद में विधायक की पत्नी के जिला प्रमुख बनने पर विधायक रामलाल मीणा और प्रभारी मंत्री अर्जुनलाल बामनिया ने विजय जुलूस निकाला.
पढ़ेंः अलवर में युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
इस जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, धारा 144 सहित आतिशबाजी और सभी प्रकार की सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए, लेकिन प्रशासन और नगर परिषद की ओर से जहां सौ से अधिक संख्या होते ही विवाह समारोह पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इसके अलावा इस तरह के आयोजन होने पर नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से बड़े चालान काटे जा रहे हैं, लेकिन विधायक और मंत्री की मौजूदगी में निकले हजारों की तादाद में विशाल जुलूस पर ना प्रशासन की नजर पड़ी ना ही नगर परिषद की.