प्रतापगढ़. जिले में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कांग्रेस में जहां निकाय चुनाव की कमान विधायक रामलाल मीणा ने संभाल रखी है, वहीं भाजपा में जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत निकाय चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं.
पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस को मिली सफलता के बाद निकाय चुनाव को लेकर विधायक रामलाल मीणा काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं. विधायक मीणा ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा में युवाओं की कोई कद्र नहीं है. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में भी भाजपा ने युवाओं को दरकिनार किया था, इसी का परिणाम है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया.
यह भी पढ़ेंः Army Day: जैसलमेर में जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय और कृति, साथ खेला वॉलीबॉल मैच
मीणा ने बताया कि निकाय चुनाव में भाजपा युवाओं को दरकिनार कर रही है, लेकिन कांग्रेस आमजन के निर्णय को सर्वमान्य मानते हुए जनता के बताए प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है. उन्होंने कहा कि जनता के निर्णय को देखते हुए कांग्रेस नगर परिषद में बहुमत के साथ आएगी और अपना सभापति और उपसभापति बनाएगी.