प्रतापगढ़. राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को मिले धमकी भरे खत को लेकर प्रतापगढ़ से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा भी काफी फिक्रमंद हैं (Kirodi lal Meena Threat Row). उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने त्वरित कार्रवाई की मांग रखी है. उन्होंने अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी है. इसमें धमकाने वालों को खुलेआम देख लेने की चुनौती दी है. किरोड़ी को रामलाल ने गरीबों का मसीहा तक बताया है.
क्या लिखा है विधायक मीणा ने?: विधायक मीणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधियों को चेतावनी दी है और भरोसा जताया है कि सीएम जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई करेंगे (Ramlal Meena FB Post). लिखा है- डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा को धमकी तो ठीक है कोई खरोंच भी आई तो भूकंप आएगा. पार्टी अलग हो सकती है किंतु डॉक्टर साहब है गरीबों के मसीहा. उनके मन में हमेशा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की भावना है. यह जरूर किसी ने राजनीतिक दांवपेंच के लिए किया है. मान्य मुख्यमंत्री जी जल्द ही तह तक जाएंगे और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
धरियावद में आक्रोश रैली: जिले के धरियावद में किरोड़ी समर्थकों और धरियावद भाजपा के तीनों मंडलों के पदाधिकारियों ने नगर में आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पुख्ता सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा के नेतृव में राज्यपाल एवं केंद्रीय गृह मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी बीएल स्वामी को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें आसामजिक तत्व पर कड़ी कार्यवाही, राज्यसभा सांसद मीणा को सुरक्षा देने की बात कही गई. ज्ञापन से पूर्व तहसील परिसर में आयोजित संक्षिप्त सभा में भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें-Threat To Kirodi lal: किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी, पत्र में लिखा...अब तेरा नंबर है
दौसा में किरोडी समर्थकों का प्रदर्शन: सांसद किरोड़ी को मिली धमकी को लेकर दौसा में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और किरोड़ी समर्थकों ने उप जिला कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी की गिरफ्तारी संग किरोड़ी लाल मीणा को सुरक्षा देने की मांग रखी. दौसा में भी भाजपा कार्यकर्ता और किरोड़ी समर्थक कलेक्ट्रेट में पहुंचे और उप जिला कलेक्टर संजय गौरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. किरोड़ी समर्थकों ने चेतावनी दी कि यदि सांसद को सुरक्षा नहीं दी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
चाकसू SDM को सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन: राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद चाकसू में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया. कार्यकर्ताओं के अनुसार कादिर नाम के व्यक्ति ने डॉ. मीणा को पत्र भेजकर उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी दी है. कार्यकर्ताओं ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा देने और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.