प्रतापगढ़. जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में बगावत का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा के शीर्ष नेता एक और जहां डैमेज कंट्रोल की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन थाम ते नजर आ रहे हैं.
टिकट वितरण के दौरान जहां कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा और उनमें से 1 को कांग्रेस में निकाय चुनाव में अपना प्रत्याशी भी बनाया. भाजपा में टिकट की मांग करने वाले नगर महामंत्री को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भी बगावत करते हुए कांग्रेस के कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.
कार्यक्रम में प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नगर महामंत्री मनोज सांखला को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई. विधायक मीणा ने सांखला को सदस्यता ग्रहण करवाने के साथ ही निकाय चुनाव में वार्ड 37 और 38 का प्रभारी बनाते हुए दोनों गार्डों को जिताने की जिम्मेदारी भी सौंप दी.
पढ़ें- प्रतापगढ़: नियमन व्यवस्थाओं को लेकर हुई मंडी समिति की बैठक, कोविड की नई गाइडलाइन की पालना के निर्देश
विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि भाजपा ने पूंजीपतियों और भू माफियाओं को प्रत्याशी बनाया है जिसके चलते कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. इसी के चलते कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में प्रतापगढ़ नगर परिषद में पूरे बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनाने की बात कही.