प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी). छोटीसादड़ी नगर पालिका में पार्षदों के चुनाव के बाद अब नगर पालिका अध्यक्ष के पद को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज भाजपा की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष के लिए रेखा व्यास ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उपखंड निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा के सामने यह नामांकन भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, नगर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र माली, पार्षद राहुल यादव, विरेंद्र सिंह आंजना, प्रकाश कुमावत सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रेखा व्यास ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं कांग्रेस की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष के लिए फातेमा बोहरा ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया है.
फातिमा का नामांकन दाखिल करने के दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और उप प्रधान विक्रम आंजना भी मौजूद रहे. बता दें कि नगर पालिका चुनाव परिणामों में छोटीसादड़ी में कांग्रेस ने 14 वार्डों में जीत हासिल की है. वहीं भाजपा 11 वालों पर ही सिमट गई है. पार्षदों के चुनाव से पहले ही कांग्रेस के 4 वार्ड 2 में प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके थे.
अरनोद में वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया गया
जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय स्थित गौतमेश्वर तालाब के तट पर वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया गया है. कार्यक्रम में 2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में संसार के पर्यावरण प्रेमियों का सम्मेलन हुआ था. वेटलैंड यानी संग्रहित जल स्त्रोत उस में पनप रहे विभिन्न प्रकार के जंतु और वनस्पतियों के संरक्षण पर जोर दिया गया था. तब से ही हर साल 2 फरवरी को वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाने की परिपाटी चली आ रही है. भारत में इसको लेकर वन विभाग के सौजन्य से आम जनता में खासतौर पर नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए हर साल अभियान चलाया जाता है. जिले में भी इसको लेकर वन विभाग की ओर से गौतमेश्वर तालाब के किनारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : भारी मात्रा में सोना तस्करी भी आतंकी घटना के समान : HC
इस कार्यक्रम में कर्नल जयराज सिंह ने प्रशासन को जन सहयोग से जल दोहन से गोतमेश्वर तालाब के जल संग्रहण को बचाने का आह्वान किया. कर्नल ने बताया कि इस तालाब पर हर साल पक्षियों का जमावड़ा रहता था. कहीं प्रवासी पक्षी भी इस तालाब पर पहुंचे थे. जल दोहन और सुरक्षा के अभाव के चलते यहां निरंतर पक्षियों की संख्या में कमी आती जा रही है. कार्यक्रम में डीएफओ संग्राम सिंह इसे गंभीर मानते हुए लोगों से जलाशयों को बचाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि इसी तरह जल दोहन और तालाबों का संग्रहण नहीं किया गया, तो इन जलाशयों को हम खो देंगे. कार्यक्रम में रेंजर दारासिंह राणावत, एसडीएम प्रकाशचंद्र रेगर, तहसीलदार मनोहरलाल कुमावत, ब्लॉक विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़, एसीएफ सुबोध राजपूत, अरुणसिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा, अशोक सुथार सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया.