प्रतापगढ़. जिला पुलिस 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' अभियान चला रही है. जिसके तहत यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहनों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाए. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान बनाते हुए उनसे जुर्माना राशि वसूल की.
यातायात प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि वाहन दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में यातायात पुलिस वाहनों के दस्तावेज की जांच और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार को भी शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर, ट्रक और बसों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाए. साथ ही कार के शीशों पर लगी काली फिल्म उतारी और चालकों के खिलाफ चालान बनाए गए.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में नकबजनी की वारदात का खुलासा, 2,51,000 रुपये नकद और जेवरात के साथ दो गिरफ्तार
अभियान के तहत 25 वाहनों के चालान बनाकर उनसे 10 हजार 600 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई. पुलिस द्वारा यह अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के साथ यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिला मुख्यालय पर शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस की टीम यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों को रुकवा कर उनके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है.