ETV Bharat / state

प्रदेशभर में ABVP का गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, महिलाओं के साथ बढ़ती दुष्कर्म की वारदातों पर नाराजगी - abvp latest news

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश भर में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने कांग्रेस के राज में महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ती दुष्कर्म की वारदातों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की.

abvp protest,  abvp protest in rajasthan
गहलोत सरकार के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 9:22 PM IST

प्रतापगढ़. प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न के मामलों को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने महिलाओं के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कड़े कदम उठाने की मांग की और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एबीवीपी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि बीते दिनों महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म, बलात्कार की घटनाएं हुई. लेकिन प्रशासन और सरकार इन मामलों पर लीपापोती करने में लगी हुई है. प्रदेश में कानून के राज की जगह जंगलराज नजर आ रहा है.

abvp protest,  abvp protest in rajasthan
गहलोत सरकार के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन

जोधपुर में भी ABVP का प्रदर्शन

जोधपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एबीवीपी के प्रांत महामंत्री अविनाश ने बताया कि राजस्थान का इतिहास गौरवशाली रहा है और यहां अनेक वीरों की गाथा राजस्थान के इतिहास को सुशोभित करती हैं. लेकिन वर्तमान समय में आए दिन दुष्कर्म, छेड़छाड़ जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जिससे कि राजस्थान की छवि देशभर में खराब हो रही है. प्रदेश में महिलाओं को लेकर कोई भी कानून व्यवस्था और शासन तंत्र नहीं है, जिसके चलते वो खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

पढ़ें: अलवर क्रिकेट एसोसिएशन से ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की विदाई, जितेंद्र गुप्ता बने नए अध्यक्ष

अजमेर में एबीवीपी की पुलिस से झड़प

एबीवीप के प्रदेशव्यापी आह्वान का असर अजमेर में भी देखने को मिला. बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला. प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कानून व्यवस्था में सुधार लाने की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मांग की जा रही थी लेकिन पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर उन्हें रोक दिया. जिसके बाद एबीवीपी और पुलिस में तीखी नोक झोंक हो गई. लेकिन पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद कार्यकर्ता माने और कुछ छात्र नेताओं ने जाकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

धौलपुर में एबीवीपी ने की गहलोत के इस्तीफे की मांग

धौलपुर में भी एबीवीपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एबीवीपी के पदाधिकारियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राजस्थान में भय की स्थिति है और सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रही है.

पढ़ें: कुमार विश्वास पर कांग्रेस ने कैसे किया 'विश्वास'? पत्नी को RPSC सदस्य बनाने के पीछे ये है अहम वजह...

मुख्यमंत्री आंखे मूंदे बैठे हैं

दौसा में एबीवीपी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया, एबीवीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला अत्याचार के मुद्दे पर आंखे मूंद कर बैठे हैं. अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. एबीवीपी की जिला प्रमुख नीलम गुर्जर ने कहा कि जब मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते तो उन्हें कुर्सी पर रहने का कोई नैतिक हक नहीं है.

बाड़मेर में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बाड़मेर में भी एबीवीपी ने जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला छात्रा प्रमुख सीमा जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार से महिलाओं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं वो निराशाजनक है. राजस्थान प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा है अपराधों को बढ़ावा दे रहा है.

प्रतापगढ़. प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न के मामलों को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने महिलाओं के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कड़े कदम उठाने की मांग की और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एबीवीपी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि बीते दिनों महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म, बलात्कार की घटनाएं हुई. लेकिन प्रशासन और सरकार इन मामलों पर लीपापोती करने में लगी हुई है. प्रदेश में कानून के राज की जगह जंगलराज नजर आ रहा है.

abvp protest,  abvp protest in rajasthan
गहलोत सरकार के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन

जोधपुर में भी ABVP का प्रदर्शन

जोधपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एबीवीपी के प्रांत महामंत्री अविनाश ने बताया कि राजस्थान का इतिहास गौरवशाली रहा है और यहां अनेक वीरों की गाथा राजस्थान के इतिहास को सुशोभित करती हैं. लेकिन वर्तमान समय में आए दिन दुष्कर्म, छेड़छाड़ जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जिससे कि राजस्थान की छवि देशभर में खराब हो रही है. प्रदेश में महिलाओं को लेकर कोई भी कानून व्यवस्था और शासन तंत्र नहीं है, जिसके चलते वो खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

पढ़ें: अलवर क्रिकेट एसोसिएशन से ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की विदाई, जितेंद्र गुप्ता बने नए अध्यक्ष

अजमेर में एबीवीपी की पुलिस से झड़प

एबीवीप के प्रदेशव्यापी आह्वान का असर अजमेर में भी देखने को मिला. बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला. प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कानून व्यवस्था में सुधार लाने की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मांग की जा रही थी लेकिन पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर उन्हें रोक दिया. जिसके बाद एबीवीपी और पुलिस में तीखी नोक झोंक हो गई. लेकिन पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद कार्यकर्ता माने और कुछ छात्र नेताओं ने जाकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

धौलपुर में एबीवीपी ने की गहलोत के इस्तीफे की मांग

धौलपुर में भी एबीवीपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एबीवीपी के पदाधिकारियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राजस्थान में भय की स्थिति है और सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रही है.

पढ़ें: कुमार विश्वास पर कांग्रेस ने कैसे किया 'विश्वास'? पत्नी को RPSC सदस्य बनाने के पीछे ये है अहम वजह...

मुख्यमंत्री आंखे मूंदे बैठे हैं

दौसा में एबीवीपी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया, एबीवीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला अत्याचार के मुद्दे पर आंखे मूंद कर बैठे हैं. अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. एबीवीपी की जिला प्रमुख नीलम गुर्जर ने कहा कि जब मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते तो उन्हें कुर्सी पर रहने का कोई नैतिक हक नहीं है.

बाड़मेर में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बाड़मेर में भी एबीवीपी ने जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला छात्रा प्रमुख सीमा जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार से महिलाओं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं वो निराशाजनक है. राजस्थान प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा है अपराधों को बढ़ावा दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.