प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नेशनल हाईवे-113 पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया. इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
वहीं छात्रों की ओर से जाम की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में सूरजपोल चौराहे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. विद्यार्थी परिषद के संयोजक अंकुश लबाना ने कहा कि एबीवीपी पिछले 4 दिनों से आंदोलन कर रही है. 3 दिन तक भूख हड़ताल करने के बाद भी किसी की नींद नहीं खुली. इसके बाद ही उन्होंने राजमार्ग जाम करने का निर्णय लिया.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक और नेता लोगों को भ्रमित कर रहे हैं कि प्रतापगढ़ में कन्या महाविद्यालय खुल गया है. ना तो ऐसी कोई अधिकारिक घोषणा हुई और ना ही धरातल पर कुछ नजर आ रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुहागपुरा की जनसभा में कहा था कि प्रदेश मे कहीं भी विद्यालय खुलेगा तो सबसे पहले प्रतापगढ़ जिले में ही कन्या महाविद्यालय खुलेगा. प्रदेश के दूसरे स्थानों पर कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है. लेकिन प्रतापगढ़ इससे अछूता रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वादाखिलाफी के विरोध में परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे है. परिषद के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल का आंदोलन स्थगित कर नया रास्ता अपनाया है जो लगातार जारी रहेगा.