ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ जिले का सबसे बड़ा जाखम बांध छलका - जाखम बांध

प्रतापगढ़ के उदयपुर संभाग में स्थित सबसे ऊंचा जाखम बांध छलक ही गया. अब जाखम बांध में लंबे समय बाद 31 मीटर की भराव क्षमता वाले जाखम बांध पर वर्तमान में 5 सेमी की चादर चल रही है. प्रतापगढ़ जिला कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने से सिंचाई के लिए जाखम की महत्वपूर्ण भूमिका है.

राजस्थान न्यूज, pratapgarh news
जाखम बांध में चल रही 5 सेमी की चादर
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:02 PM IST

प्रतापगढ़. उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले का सबसे ऊंचा जाखम बांध आखिर छलक ही गया. 31 मीटर की भराव क्षमता वाले जाखम बांध पर वर्तमान में 5 सेमी की चादर चल रही है. जाखम बांध के छलकने के साथ ही जिले के लोगों में खुशी की लहर छा गई है. विशेष तौर से किसानों में इसको लेकर काफी खुशी है.

जाखम बांध में चल रही 5 सेमी की चादर

प्रतापगढ़ जिला कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने से सिंचाई के लिए जाखम की महत्वपूर्ण भूमिका है. जाखम बांध के जिले का पेयजल के का महत्वपूर्ण स्रोत होने के कारण जिले के लोग उसके शीघ्र भरने की कामना कर रहे थे. इधर जाखम बांध के छलकने की सूचना मिलने के साथ ही इस नजारे को देखने के लिए लोगों का यहां पहुंचना भी शुरू हो गया है.

पढ़ें- सीतामाता अभयारण्य का अस्तित्व संकट में, लगातार जारी है पेड़ों की कटाई

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रामाधार मीना ने बताया कि रविवार को जाखम बांध का गेट 30 दशमलव 95 मीटर था जो आज सुबह 31 मीटर पर पहुंच गया इसके पहुंचने के साथ ही बांध पर 5 सेंटीमीटर की चादर चल रही है.

प्रतापगढ़. उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले का सबसे ऊंचा जाखम बांध आखिर छलक ही गया. 31 मीटर की भराव क्षमता वाले जाखम बांध पर वर्तमान में 5 सेमी की चादर चल रही है. जाखम बांध के छलकने के साथ ही जिले के लोगों में खुशी की लहर छा गई है. विशेष तौर से किसानों में इसको लेकर काफी खुशी है.

जाखम बांध में चल रही 5 सेमी की चादर

प्रतापगढ़ जिला कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने से सिंचाई के लिए जाखम की महत्वपूर्ण भूमिका है. जाखम बांध के जिले का पेयजल के का महत्वपूर्ण स्रोत होने के कारण जिले के लोग उसके शीघ्र भरने की कामना कर रहे थे. इधर जाखम बांध के छलकने की सूचना मिलने के साथ ही इस नजारे को देखने के लिए लोगों का यहां पहुंचना भी शुरू हो गया है.

पढ़ें- सीतामाता अभयारण्य का अस्तित्व संकट में, लगातार जारी है पेड़ों की कटाई

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रामाधार मीना ने बताया कि रविवार को जाखम बांध का गेट 30 दशमलव 95 मीटर था जो आज सुबह 31 मीटर पर पहुंच गया इसके पहुंचने के साथ ही बांध पर 5 सेंटीमीटर की चादर चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.