प्रतापगढ़. जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. शहर में कुछ एरिया में कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद एक बार फिर से प्रतापगढ़ शहर सहित जिले भर में 24 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक बार फिर प्रतापगढ़ शहर में 16 नए संक्रमित के सामने आए हैं.
बता दें कि शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों को देखते हुए शहर के 5 इलाकों में हाई रिस्क एरिया घोषित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. प्रतापगढ़ शहर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों सहित 16 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. शहर के जारोली गली में 2, गोपालगंज में 2, नई आबादी में 6, सालमपुरा में 1, सरकारी क्वार्टर में 1, जीरो माइल चौराहे पर 1, झंडा गली में 1 और प्रगति नगर में 1 पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र में छह संक्रमित और पीपलखूंट उपखंड में दो संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: साढ़े 5 महीने बाद अकीदतमंदों ने अदा की सामूहिक जुमे की नमाज, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 600 के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 1423 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हैं. जिले में 5 संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं. अब तक जिले में 461 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है.