प्रतापगढ़. जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कांठल कला और संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जाएगा. 25-26 जनवरी को होने वाले उत्सव को लेकर जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिता के लिए कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, वाहन पार्किंग सहित महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही उत्सव को समारोह पूर्वक मनाने को कहा.
जिला कलेक्टर ने 25 जनवरी को शुभारंभ अवसर पर सुबह 8 बजे आयोजित होनी वाली शोभा यात्रा में पारंपरिक वेषभूषा में भाग लेने वाले छात्रा-छात्राओं, महिलाओं की संख्या निर्धारित कर अवगत कराने और कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था के लिए नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया. इस अवसर पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण आदि पर भी चर्चा की गई.
पढ़ें- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी से राजस्थान की यशश्री ने पूछा पहला सवाल...ये मिला उत्तर...
जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने 25 जनवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में विभिन्न विभागों के रक्तदाताओं की सूची भिजवाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल, उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.