ETV Bharat / state

पाली की जीवन रेखा को जगी उम्मीद, जल्द स्थापित होगा ZLD प्लांट

कपड़ा उद्योग से प्रसिद्ध पाली अब एक बार फिर से जीवित होने की उम्मीद जागने लगी है. दरअसल, प्रदूषण के आंकड़े को कम करने के लिए सीईटीपी फाउंडेशन की ओर से यहां पर जेडएलडी प्लांट लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अब उन प्रयासों का परिणाम आना शुरू हो गया है.

pali news, rajasthan news, textile industry
पाली में स्थापित होगा जेडएलडी प्लांट
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:53 AM IST

पाली. जिले की जीवन रेखा माने जाने वाला कपड़ा उद्योग अब एक बार फिर से जीवित होने की उम्मीद जागने लगी है. पाली में बढ़ते प्रदूषण के आंकड़े को कम करने के लिए सीईटीपी फाउंडेशन की ओर से यहां पर जेडएलडी प्लांट लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें, कि अब उन प्रयासों का परिणाम आना शुरू हो गया है. गत दिनों सीईटीपी फाउंडेशन की ओर से पाली में जेडएलडी प्लांट लगाने के लिए निविदा निकाली गई थी. इसमें देश की कई जानी-मानी कंपनियों ने अपने आवेदन किए थे. जिसमें से देश की नामचीन कंपनी सौराष्ट्रा एनवायरो प्रोजेक्ट की दरें सबसे कम पाई गई है.

पाली में स्थापित होगा जेडएलडी प्लांट...

इसके चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पाली में जेडएलदी प्लांट स्थापित करने के लिए यह कंपनी पाली में अपना जल्द ही कार्य शुरू कर देगी. इसको लेकर पाली के उद्यमी, प्रशासन और कपड़ा इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के चेहरे पर एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

पढ़ेंः 'कपड़ा उद्योग करे पुकार, हमें बचाओ सरकार', NGT के नियमों को मनवाने के लिए आयुक्त ने ली बैठक

दरअसल, पाली में जेडएलडी प्लांट के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर डाले थे. तकनीक की निविदा में सफल रहने के बाद वितीय निविदा खोली गई, जिसमें सौराष्ट्र प्रोजेक्ट ने 673 करोड़, अरविंद एनविशाल ने 907 करोड़ और त्रिवेणी में 738 करोड़ रुपए की राशि बताई. इसमें सबसे कम राशि सौराष्ट्रा प्रोजेक्ट की 673 करोड़ रुपए रहा.

कंपनी से दरों का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद में कंपनी अमानत राशि और अनुबंध किया जाएगा. जानकारी है कि इस कंपनी के प्लांट अंकलेश्वर में भी संचालित हैं यहां के उद्यमी अंकलेश्वर स्थित कंपनी के प्लांट का दौरा भी कर चुके हैं.

पाली. जिले की जीवन रेखा माने जाने वाला कपड़ा उद्योग अब एक बार फिर से जीवित होने की उम्मीद जागने लगी है. पाली में बढ़ते प्रदूषण के आंकड़े को कम करने के लिए सीईटीपी फाउंडेशन की ओर से यहां पर जेडएलडी प्लांट लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें, कि अब उन प्रयासों का परिणाम आना शुरू हो गया है. गत दिनों सीईटीपी फाउंडेशन की ओर से पाली में जेडएलडी प्लांट लगाने के लिए निविदा निकाली गई थी. इसमें देश की कई जानी-मानी कंपनियों ने अपने आवेदन किए थे. जिसमें से देश की नामचीन कंपनी सौराष्ट्रा एनवायरो प्रोजेक्ट की दरें सबसे कम पाई गई है.

पाली में स्थापित होगा जेडएलडी प्लांट...

इसके चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पाली में जेडएलदी प्लांट स्थापित करने के लिए यह कंपनी पाली में अपना जल्द ही कार्य शुरू कर देगी. इसको लेकर पाली के उद्यमी, प्रशासन और कपड़ा इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के चेहरे पर एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

पढ़ेंः 'कपड़ा उद्योग करे पुकार, हमें बचाओ सरकार', NGT के नियमों को मनवाने के लिए आयुक्त ने ली बैठक

दरअसल, पाली में जेडएलडी प्लांट के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर डाले थे. तकनीक की निविदा में सफल रहने के बाद वितीय निविदा खोली गई, जिसमें सौराष्ट्र प्रोजेक्ट ने 673 करोड़, अरविंद एनविशाल ने 907 करोड़ और त्रिवेणी में 738 करोड़ रुपए की राशि बताई. इसमें सबसे कम राशि सौराष्ट्रा प्रोजेक्ट की 673 करोड़ रुपए रहा.

कंपनी से दरों का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद में कंपनी अमानत राशि और अनुबंध किया जाएगा. जानकारी है कि इस कंपनी के प्लांट अंकलेश्वर में भी संचालित हैं यहां के उद्यमी अंकलेश्वर स्थित कंपनी के प्लांट का दौरा भी कर चुके हैं.

Intro:पाली. पाली की जीवन रेखा माने जाने वाला कपड़ा उद्योग अब एक बार फिर से जीवित होने की उम्मीद जागने लगी है। पाली में बढ़ते प्रदूषण के आंकड़े को कम करने के लिए सीईटीपी फाउंडेशन की ओर से यहां पर जेडएलडी प्लांट लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अब उन प्रयासों का परिणाम आना शुरू हो गया है। गत दिनों सीईटीपी फाउंडेशन की ओर से पाली में जेडएलडी प्लांट लगाने के लिए निविदा निकाली गई थी। इसमें देश की कई जानी-मानी कंपनियों ने अपने आवेदन किए थे। जिसमें से देश की नामचीन कंपनी सौराष्ट्रा एनवायरो प्रोजेक्ट की दरें सबसे कम पाई गई है। इसके चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पाली में जेडएलदी प्लांट स्थापित करने के लिए यह कंपनी पाली में अपना जल्द ही कार्य शुरू कर देगी। इसको लेकर पाली के उद्यमी, प्रशासन व कपड़ा इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के चेहरे पर एक बार फिर से रौनक लौट आई है।


Body:जानकारी के अनुसार पाली में जेडएलडी प्लांट के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर डेल थे। तकनीक की निविदा में सफल रहने के बाद वितीय निविदा खोली गई। जिसमें सौराष्ट्र प्रोजेक्ट ने 673 करोड़, अरविंद एनविशाल ने 907 करोड व त्रिवेणी में 738 करोड रुपए की राशि दर्शाई। इसमें सबसे कम राशि सौराष्ट्रा प्रोजेक्ट की 673 करोड़ रुपए रहा। कंपनी से दरों का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद में कंपनी अमानत राशि व अनुबंध किया जाएगा। जानकारी है कि इस कंपनी के प्लांट अंकलेश्वर में भी संचालित हैं यहां के उद्यमी अंकलेश्वर स्थित कंपनी के प्लांट का दौरा भी कर चुके हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.