ETV Bharat / state

Pali Threat Case: नूपुर शर्मा की फोटो लगाने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा - जैतारण में युवक को मिली धमकी

पाली में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर डीपी लगाने पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को जान से मारने की धमकी (Youth received death threats in pali) दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही युवक की सुरक्षा में हथियारबंद जवान तैनात किया गया है.

Pali Threat Case
Pali Threat Case
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 1:08 PM IST

जैतारण (पाली ). नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर डीपी लगाने पर अज्ञात बदमाशों ने जैतारण थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को जान से मारने की धमकी (Youth received death threats in pali) दी है. इस पर युवक ने जैतारण थाने में मामला दर्ज करवाया है.युवक की सुरक्षा में हथियारबंद जवान तैनात किया गया है. वहीं, 9 जुलाई को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए एक युवक पर जानलेवा हमला और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जैतारण डीएसपी सुखराम विश्नोई ने बताया कि निमाज के युवक की रिपोर्ट में 7 जुलाई की शाम को उसके मोबाइल नंबर पर वॉट्सएप वीडियो कॉल आने की बात कही है, जिसमें बदमाश ने उसे धमकाते हुए नूपुर शर्मा की डीपी हटाने की बात कही. साथ ही युवक को जान से मारने की धमकी दी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की सुरक्षा में हथियारबंद जवान तैनात कर दिया गया है. साथ ही उसके मोबाइल के वॉट्सएप कॉल की भी जांच की जा रही है.

पढ़ें- Bharatpur Threat Case : कामां में दो लोगों को जान से मारने की धमकी का मामला, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ यह गांव

युवक पर जानलेवा हमला- वहीं, पाली जिले में ही शनिवार देर शाम बर के समीप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जैतारण डीएसपी सुखराम विश्नोई ने बताया कि बर निवासी युवक रविवार रात पगारिया पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने जा रहा था. रास्ते में बिना नम्बर की सफेद रंग की कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक नीचे गिर गया. रिपोर्ट में युवक ने बताया कि कार से चार अज्ञात युवक सवार थे, जिसमें से दो युवक हाथ में लाठियां लेकर बाहर निकले और हमला कर दिया. कार में बैठा एक युवक मारपीट का वीडियो बना रहा था. अज्ञात युवकों ने एक संगठन में काम करने पर सबक सिखाना की धमकी भी दी. साथ ही एक संत के पास काम करने को लेकर बहुत जल्द जान से मारने की धमकी दी.

युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक को पिछले काफी दिनों से व्हाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से फोन किया जा रहा है. युवक ने रिपोर्ट में बताया कि 22 जून से फोन आ रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी नंबर होने के कारण युवक ने कॉल नहीं उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जैतारण (पाली ). नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर डीपी लगाने पर अज्ञात बदमाशों ने जैतारण थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को जान से मारने की धमकी (Youth received death threats in pali) दी है. इस पर युवक ने जैतारण थाने में मामला दर्ज करवाया है.युवक की सुरक्षा में हथियारबंद जवान तैनात किया गया है. वहीं, 9 जुलाई को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए एक युवक पर जानलेवा हमला और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जैतारण डीएसपी सुखराम विश्नोई ने बताया कि निमाज के युवक की रिपोर्ट में 7 जुलाई की शाम को उसके मोबाइल नंबर पर वॉट्सएप वीडियो कॉल आने की बात कही है, जिसमें बदमाश ने उसे धमकाते हुए नूपुर शर्मा की डीपी हटाने की बात कही. साथ ही युवक को जान से मारने की धमकी दी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की सुरक्षा में हथियारबंद जवान तैनात कर दिया गया है. साथ ही उसके मोबाइल के वॉट्सएप कॉल की भी जांच की जा रही है.

पढ़ें- Bharatpur Threat Case : कामां में दो लोगों को जान से मारने की धमकी का मामला, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ यह गांव

युवक पर जानलेवा हमला- वहीं, पाली जिले में ही शनिवार देर शाम बर के समीप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जैतारण डीएसपी सुखराम विश्नोई ने बताया कि बर निवासी युवक रविवार रात पगारिया पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने जा रहा था. रास्ते में बिना नम्बर की सफेद रंग की कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक नीचे गिर गया. रिपोर्ट में युवक ने बताया कि कार से चार अज्ञात युवक सवार थे, जिसमें से दो युवक हाथ में लाठियां लेकर बाहर निकले और हमला कर दिया. कार में बैठा एक युवक मारपीट का वीडियो बना रहा था. अज्ञात युवकों ने एक संगठन में काम करने पर सबक सिखाना की धमकी भी दी. साथ ही एक संत के पास काम करने को लेकर बहुत जल्द जान से मारने की धमकी दी.

युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक को पिछले काफी दिनों से व्हाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से फोन किया जा रहा है. युवक ने रिपोर्ट में बताया कि 22 जून से फोन आ रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी नंबर होने के कारण युवक ने कॉल नहीं उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 11, 2022, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.